बतादें कि शनिवार काे सहारनपुर की एक एएऩएम मेनका की संदिग्ध हालात में माैत हाे गई थी। पति उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था जहां चिकित्सकों से उसे मृत घाेषित कर दिया था। पति ने बताया था कि रात में मेनका काे सांस लेने में परेशानी हुई थी और उल्टी भी आई थी। ऐसे में मेनका की माैत काे लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही थी।
माैत के कारणों का पता नहीं चल पाने पर शव का पाेस्टमार्टम कराया गया था। अब पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने पर सीएमओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया हद्य गति रुकने से माैत हाेना माना जा रहा है। हद्य समेत जांच के लिए अन्य महत्वूपर्ण अंग काे पिजर्व कर लिया गया है। इन्हे जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। पूरी रिपाेर्ट आने के बाद ही माैत के सही कारणाें का पता चल पाएगा। यह भी बताया कि माैत की घटना से पहले मेनका की कोरोना रिपाेर्ट भी नेगेटिव आई थी।
दरअसल, एएनएम मेनका ने काफी दिन क्वारंटॉइन सेंटर में ड्यूटी की थी। इसलिए उसकी माैत काे लेकर तरह-तरह की आशंका जताई जा रही थी। अब पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट में हद्य गति रुकने से माैत हाेने की वजह सामने आई है।