scriptएक के बाद एक एनकाउंटर करने वाली यूपी पुलिस पर कसा शिकंजा | National human right commission team start investigation of encounter | Patrika News
सहारनपुर

एक के बाद एक एनकाउंटर करने वाली यूपी पुलिस पर कसा शिकंजा

शमशाद एनकाउंटर की जांच करने पहुंची मानव अधिकार आयोग की टीम, बढ़ सकती है सहारनपुर पुलिस की मुश्किलें

सहारनपुरJul 30, 2018 / 04:56 pm

Iftekhar

Meerut Encounter File Photo

बात-बात में एनकाउंटर करने वाली यूपी पुलिस पर कसा शिकंजा

सहारनपुर. 5०,००० का इनामी बदमाश शमशाद एनकाउंटर में पुलिस की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। मानव अधिकार आयोग इस एनकाउंटर की जांच करा रहा है। इसी सिलसिले में मानव अधिकार आयोग की एक टीम सोमवार को सहारनपुर पहुंची। सर्किट हाउस में यह टीम रुकी हुई है और 2 दिनों तक यह टीम सहारनपुर में ही रुकेगी। इस दौरान टीम के अफसर शमशाद एनकाउंटर की जांच करेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे। शमशाद पर पुलिस की ओर से ₹50,000 का इनाम रखा गया था। इसके बाद पुलिस ने आधी रात को करीब 12:30 बजे शहर के बीचो बीच शमशाद के साथ मुठभेड़ की बात कही। पुलिस ने अपनी कहानी में बताया था कि शमशाद अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर था। इसका दोस्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एक बाइक समेत दो पिस्टल बरामद करने का दावा भी किया था। इसके साथ ही पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान बदमाशों की ओर से कई राउंड गोलियां चलने का दावा भी किया था।

 

यह थी पुलिस की एनकाउंटर वाली कहानी
पुलिस के मुताबिक ननोता थाना प्रभारी वाहन चेकिंग कर रहे थे और इसी दौरान देवबंद फाटक के पास बाइक से आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो इन युवकों ने पुलिस पार्टी पर हमला करते हुए अपनी बाइक को शहर की ओर दौड़ा दिया। इसकी सूचना ननोता थाना प्रभारी द्वारा तुरंत वायरलेस पर दी गई और शहरी क्षेत्र में घेराबंदी कर ली गई। पुलिस के मुताबिक जब हसनपुर चौकी पर शमशाद को रोकने की कोशिश की गई तो इन्होंने बाइक को सर्किट हाउस की ओर दौड़ा लिया। आगे चलकर आईटीसी फैक्ट्री के पास से दोनों ने बाइक खलासी लाइन की ओर मोड़ दी। ननोता और रामपुर मनिहारान पुलिस इनका पीछा कर रही थी। दूसरी ओर से स्वात पुलिस की टीम और कोतवाली सदर बाजार पुलिस की टीम ने शहर के अंदर से घेराबंदी कर ली। इसके बाद छोटी लाइन पर पुलिस और शमशाद का आमना-सामना हो गया। इस दौरान कोतवाली सदर बाजार पुलिस और स्वात टीम ने शमशाद को घेर लिया।


पुलिस के अनुसार खुद को घिरता हुआ देख एक बार फिर से शमशाद ने गोली चला दी। इस पर पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इस दौरान करीब 19राउंड गोलियां चली और गोली लगने से शमशाद घायल होकर बाइक से नीचे गिर गया। जबकि इसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल शमशाद को आनन-फानन में पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब इसी एनकाउंटर की जांच के लिए मानव अधिकार आयोग की टीम सहारनपुर पहुंची है। बता दें कि पिछले दिनों यूपी पुलिस ने जो एनकाउंटर किए हैं। उनमें से कई एनकाउंटर पर सवाल खड़े हुए थे। एनकाउंटर में मारे गए लोगों के परिजनों ने मानव अधिकार आयोग से जांच कराए जाने की मांग की थी। इन एनकाउंटर में सहारनपुर के शमशाद का एनकाउंटर भी शामिल है। इसे आधार पर अब इसकी जांच के लिए मानव अधिकार आयोग की टीम सहारनपुर पहुंची है। सहारनपुर एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने मानव अधिकार आयोग की टीम के सहारनपुर पहुंचने की पुष्टि की है।

Hindi News / Saharanpur / एक के बाद एक एनकाउंटर करने वाली यूपी पुलिस पर कसा शिकंजा

ट्रेंडिंग वीडियो