जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मौलाना कारी इसहाक गोरा ने उन्नाव कांड में पीड़िता की मौत पर निंदा करते हुए कहा कि जबसे पीड़िता की मौत की खबर मिली है, तबसे दिल मायूस है। पूरा देश पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा है। तमाम उलमा बच्ची के परिवार के कठिन वक्त उनके साथ खड़े हैं। गोरा ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि हम अपनी बेटियों को खोते जा रहे हैं और सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाने में नाकाम है। आखिर कब तक ऐसे ही हम अपनी महिलाओं असुरक्षित हालत में देखेंगे?
कारी इसहाक गोरा ने कहा कि हैदराबाद मे पुलिस ने दोषियों को मार गिराया, जिससे तमाम लोगों ने खुशी मनाई, पुलिस पर फूल बरसाए, जिसको पूरी दुनिया ने देखा। अगर यह सजा दोषियों को अदालत के जरिए मिलती तो अलग ही खुशी होती। आज जरूरत है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बने, जिसमें सरकार को देरी नहीं करनी चाहिए। ऐसा कानून बनाना चाहिए, जो लोगों के लिए एक सीख हो। दोबारा हैदराबाद या उन्नाव जैसा कांड सामने न आए।