scriptअयोध्या पर साक्षी महाराज ने दिया बयान तो भड़के मौलाना कहा- इन्हें दी जानी चाहिए ऐसी सजा- देखें वीडियाे | maulana give comment on sakshi maharaj ayodhya statement | Patrika News
सहारनपुर

अयोध्या पर साक्षी महाराज ने दिया बयान तो भड़के मौलाना कहा- इन्हें दी जानी चाहिए ऐसी सजा- देखें वीडियाे

Highlights

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अयोध्या पर दिया बयान
साक्षी महाराज का बयान सुनते ही भड़क गये मौलाना
सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पार्टी को दी ये सलाह

सहारनपुरOct 16, 2019 / 05:00 pm

Nitin Sharma

ayodhya_1.jpg

Ayodhya

देवबंद।भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने जैसे ही बयान दिया कि 6 दिसंबर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा। उनके इस बयान पर देवबंदी उलेमा आग बबूला हो गए और कहा की ऐसे लोग देश में आग लगाना चाहते हैं। इन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। इन्हें सुप्रीम कोर्ट के ऊपर भरोसा नहीं है। जो इस तरह के उल्टे सीधे बयान देकर देश का माहौल खराब करना चाह रहे हैं।

देश का माहौल खराब करना चाहते है सांसद

मौलाना कारी राव साजिद ने कहा कि इस तरह की बयान बाजी करना। देश का माहौल खराब करता है। देश में आग लगाने का काम करता है और साक्षी महाराज पर इस तरह का बयान बाजी जो उन्होंने की है मेरे हिसाब से उन पर मुकदमा कायम होना चाहिए और उनको पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए यह तो देश में आग लगाने का काम कर रहे हैं यह आखिर सोच क्या रहे हैं क्या सुप्रीम कोर्ट के ऊपर इनको यकीन नहीं है जब सुप्रीम कोर्ट के ऊपर हम यकीन कर रहे हैं और हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं तो इनको भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए यह आखिर चाहते क्या है देश में आग लगाने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकालकर फौरन मुकदमा कायम करना चाहिए

Hindi News / Saharanpur / अयोध्या पर साक्षी महाराज ने दिया बयान तो भड़के मौलाना कहा- इन्हें दी जानी चाहिए ऐसी सजा- देखें वीडियाे

ट्रेंडिंग वीडियो