पत्रिका विशेष: स्कूल-कॉलेज बंद होने के बाद स्कूलों ने इस तरह शुरू की पढ़ाई
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि जो भी लोग शादी समारोह, जलसो आदि में शामिल हो रहे हैं, उनके भी खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले दर्ज होने चाहिए। परंतु इसे इस देश की बेबसी ही कहा जाएगा कि मरकज के लोगों के खिलाफ वारंट जारी कर दिए गए हैं और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है। इस समय देश के हालात नासाज हैं। इसलिए सभी लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचना चाहिए और अपने घरों में सुरक्षित रहना चाहिए। मौलाना अरशद मदनी का यह बयान उस समय आया है, जब देश के अंदर दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज को लेकर तरह-तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगने का दौर सा शुरू हो गया है।