scriptएक दुर्घटना जिसने बदल दी वर्षाें पुरानी परम्परा, पूरे गांव ने ली शादी कार्ड नहीं छपवाने की शपथ | marriage card ban in Saharanpur Solapur village | Patrika News
सहारनपुर

एक दुर्घटना जिसने बदल दी वर्षाें पुरानी परम्परा, पूरे गांव ने ली शादी कार्ड नहीं छपवाने की शपथ

Highlights

शादी कार्ड बांटते हुए हुई दुर्घटना के बाद लिया ग्रामीणों ने निर्णय
अब नहीं छपवाएंगे किसी की भी शादी का निमंत्रण पत्र

सहारनपुरFeb 12, 2020 / 10:56 am

shivmani tyagi

mother death in road accident going for son marriage

mother death in road accident going for son marriage

सहारनपुर। एक सड़क दुर्घटना ने पूरे गांव की साेच ही बदल दी। सहारनपुर के साल्हापुर के ग्रामीणों ने गांव में किसी भी शादी का कार्ड नहीं छपवाने की सामूहिक रूप से शपथ ली है।

यह भी पढ़ें

सहारनपुर में दूसरे दिन भी भीषण सड़क दुर्घटना, शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की मौत

दरअसल, इस गांव में पिछले दिनों शादी कार्ड बांटते समय हुई दुर्घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय किया है कि अब इस गांव में कोई भी शादी के कार्ड नहीं छपवाएगा। अब इस गांव में जो भी शादियां होंगी उनका निमंत्रण ऑनलाइन, व्हाट्सएप, फेसबुक या फिर टेलीफोन कॉल के जरिए ही दिया जाएगा गांव में कोई भी परिवार अपने बच्चे की शादी में निमंत्रण पत्र नहीं छपवाएगा।
यह भी पढ़ें

यूपी के सहारनपुर में स्कूल जा रही छात्रा को चाकू की नाेक पर खेत में खींचने का प्रयास

दरअसल इस गांव में पिछले दिनों शादी कार्ड बांटते समय हुई सड़क दुर्घटनाओं में कई युवाओं की मौत हो चुकी गई। इसी को देखते हुए अब गांव के लोगों ने यह निर्णय किया है कि कोई भी निमंत्रण पत्र नहीं छपवाएगा। सभी अपने यहां हाेने वाले शादी समाराेह का निमंत्रण फोन कॉल के जरिए से ही भेजेंगे। यह निर्णय गांव में हुई एक पंचायत में लिया गया। इस पंचायत में चौधरी फतेह सिंह, सतीश आर्य, जसवीर सिंह रामपाल सिंह, अर्जुन सिंह प्रवीण आदि मौजूद रहे।
इस गांव ने भी किया निर्णय

साल्हापुर से पहले सहारनपुर के ही गांव भाकला के ग्रामीण भी यह निर्णय कर चुके हैं। भांकला में भी शादी के लिए निमंत्रण पत्र नहीं छपते। भाकला गांव में भी सड़क हादसों में युवकों की मौत हो गई थी जो शादी के निमंत्रण पत्र देने जा रहे थे। इसी को देखते हुए भांकला गांव के ग्रामीणों ने भी यह निर्णय किया था कि वह भी कभी शादी के कार्ड नहीं छपवाएंगे। अब साल्हापुर के ग्रामीणों ने यह निर्णय किया है।

Hindi News / Saharanpur / एक दुर्घटना जिसने बदल दी वर्षाें पुरानी परम्परा, पूरे गांव ने ली शादी कार्ड नहीं छपवाने की शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो