हरियाणा उत्तर प्रदेश
हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लाखाें के कावड़िया सहारनपुर से होकर देव भूमि हरिद्वार में प्रवेश करते हैं। बड़ी संख्या में इन सभी प्रदेशों से ऐसे कावड़िया पहुंचते हैं जो पहले मसूरी घूमने के लिए निकल जाते हैं। kawad yatra 2019 की तैयारियाें में जुटी उत्तराखंड प्रशासन के अनुसार इनकी के मसूरी जाने से वहां जाम लग जाता है और काफी भीड़ हो जाती है। यही कारण है कि इस बार उत्तराखंड सरकार ने कांवरियों के मसूरी जाने पर रोक लगा दी है। इसके लिए उत्तराखंड ने सहारनपुर पुलिस से भी मदद मांगी है ।
kawad yatra 2019 की तैयारियाें काे लेकर हुई इंटर स्टेट बैठक में उत्तराखंड पुलिस ने सहारनपुर पुलिस कहा है कि, छुटमलपुर, गागलहेड़ी और बिहारीगढ़ में बैरियर लगाए जाएं ताकि कावड़िया यूपी से ही हरिद्वार रूट को छोड़कर देहरादून रूट की ओर ना बढ़े। इसके लिए सहारनपुर पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि गंगाजल भरने के लिए देवभूमि हरिद्वार की ओर जाने वाले कावड़िया अगर देहरादून मसूरी की ओर जाने की कोशिश करते हैं तो उन्हें पहले गागलहेड़ी फिर छुटमलपुर और फिर बिहारीगढ़ में राेका जाएगा यहां से उन्हे हरिद्वार की ओर भेजा जाएगा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..