Indian Railwayः रेलवे की हजारों नौकरियां खतरे में पार्सल डिपार्टमेंट Amazon India को देने की तैयारी यह घटना सहारनपुर में माेहल्ला खान आलमपुरा की नई मस्जिद के पास की है। इमरान अंसारी यहां राेजाना की तरह कावड़ियाें की सेवा में लगे हुए थे। इसी दाैरान उन्हाेंने देखा कि एक कांवड़ियां के पैर में कंकड़ लगने से कावड़ियां डगमगाने लगा। यह देख माेहल्ला छिपियान के रहने वाले चाैधरी इमरान अंसारी दाैड़कर कावड़िया के पास पहुंचे और कावड़ियां काे गिरने से बचाते हुए पवित्र गंगाजल से भरी कावड़ को अपने कंधे पर उठा लिया। इसके बाद इमरान अंसारी के साथियाें ने कावड़ियां के पैर के पैर में लगी कंकड़ निकाली और प्राथमिक उपचार के बाद कावड़ियां काे फल खिलाए गए।
Pulwama Attack में शहीद हुए अमर जवानों की फाेटाे वाली सैकड़ाें फिट लंबी कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र इस दाैरान इमरान अंसारी पूरे भाव के साथ कांवड़ काे अपने कंधे पर ही लिए खड़े रहे। मुस्लिम व्यक्ति काे अपने कांधे पर कांवड़ उठाए देखा ताे इस क्षण काे लाेगाें ने अपने माेबाइल फाेन के कैमरे में कैद कर लिया। यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। हिंदू मुस्लिम एकता की इस नजीर को सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ मिल रही है और लोग यही कह रहे हैं कि
Shivratri पर हिंदू मुस्लिम एकता का इससे अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता।
मंगलवार आज दाेपहर 2 बजकर 50 मिनट से शुरु हाे जाएगा जलाभिषेक, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त गंगाजल से भरी कावड़ को नहीं रखते नीचे देवभूमि हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़िया जल चढ़ाने तक कावड़ Kanwar को जमीन पर नहीं रखते। ऐसी मान्यता है कि अगर कावड़ को जमीन पर रख दिया जाए तो वह खंडित हो जाती है और यही कारण है कि जिस कावड़िया के पैर में कंकर लगी थी वह कांवड़ काे नीचे नहीं रखते। ऐसे में उसे बेहद कष्ट उठाना पड़ रहा था और कावड़ियां के लिए संभलना भी मुश्किल हाे रहा था। इमरान अंसारी ने कावड़िया की मदद की और जब तक कावड़िए के पैर को आराम नहीं हो गया तब तक इस कांवड़ काे वह अपने कंधे पर ही रखकर खड़े रहे।