दाेपहर के समय घुसा सांप यह घटना गुरुवार दाेपहर की है। प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्राैद्याेगिकी हेमंत राव सरकारी विभागाें में याेजनाआें का निरीक्षण करने के बाद दाेपहर के समय सर्किट हाउस पहुंचे। यहां लंच की तैयारी चल रही थी आैर वह फ्रेश हाेने के लिए बाथरूम में चले गए। इसी दाैरान जब एक कर्मचारी यहां खाना सर्व करने के लिए पहुंचे ताे कमरे के अंदर सांप देखकर उसकी चीख निकल गई। इसके बदा दाैड़े कर्मचारियाें में से एक कर्मचारी ब्रिजेश ने इस सांप काे डंडे से मारकर मार दिया आैर सांप के मर जाने के बाद यहां कर्मचारियाें ने राहत की सांस ली।
सांप के बाद आ घुसा बिज्जू अभी सांप के डर के खाैफ से कर्मचारी उबरे नहीं थे सैकेंड वीवीआईपी रूम में एक बिज्जू घुस गया। इस कमरे में प्रमुख सचिव के पीए रुके हुए थे। कर्मचारियाें के मुताबिक जब वीवीआईपी रूम में कर्मचारियाें ने बिज्जू काे देखा ताे एक बार फिर से यहां अफरा-तफरी मच गई। इस बार बिज्जू हाेने की वजह से कर्मचारी डर गए लेकिन एक कर्मचारी ने साहस दिखाते हुए डंडा मारकर इसे मार डाला आैर इसके बाद इस बिज्जू काे बाहर निकाला जा सका। कर्मचारियाें ने बताया कि इस दाैरन कई बार बार बिज्जू ने उन पर हमला करने की काेशिश भी की।
आखिर कैसे घुस गए बिज्जू आैर सांप सवाल यह है कि जिले के सबसे वीवीआईपी रूम में आखिर सांप आैर बिज्जू कैसे घुस गए। सर्किट हाउस के जिस रूम में सांप घुसा है वह वीवीआईपी रूम है आैर अगर सहारनपुर में याेगी आदित्यनाथ या प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी भी अगर सहारनपुर आते हैं ताे उन्हे भी इसी कमरे में ठहराया जाएगा। एेसे में इस कमरे में बिज्जू आैर सांप का पहुंचना यह सवाल खड़ा करता है कि वीवीआईपी यहां कितने सुरक्षित हैं।