scriptनागरिकता के संकट में फंसे असम के 40 लाख हिन्दू और मुस्लिमों की मदद करेगा जमीयत | Jamiyatul Ulema chief arshad Madani announces to help people of Assam | Patrika News
सहारनपुर

नागरिकता के संकट में फंसे असम के 40 लाख हिन्दू और मुस्लिमों की मदद करेगा जमीयत

जमीयत-उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का बड़ा ऐलान

सहारनपुरJul 30, 2018 / 03:50 pm

Iftekhar

maulana arshad madani

नागरिकता के संकट में फंसे असम के 40 लाख हिन्दू और मुस्लिमों की मदद करेगा जमीयत

देवबन्द. असम में रहने वाले 40 लाख हिन्दुओं और मुस्लिमों के नाम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) में नहीं आने से देशभर में हाहाकार मच गया है। हालात को देखते हुए असम के 7 सीमावर्ती जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। हालांकि, इस बीच संसद में केन्द्रीय गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि लोगों के पास अब भी रास्ते खुले हैं। वे वैद्य दस्तावेज दिखाकर अपना नाम एनआरसी में जुड़वा सकते हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में भाजपा पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है। ममता ने कहा कि ‘सरनेम’ देखकर लोगों के नाम ड्राफ्ट लिस्‍ट से हटाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके पास आधार कार्ड और पासपोर्ट है। लेकिन इसके बावजूद उनका नाम ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया है। ममता ने सवाल उठाया है कि क्‍या सरकार बलपूर्वक कुछ लोगों को देश से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है? उन्होंने कहा कि हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि लोगों को उनके देश में ही शरणार्थी बना दिया गया है। इस बीच जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने एनआरसी में नाम नहीं आने वाले हिन्दू और मुसलमान सभी की मदद करने का ऐलान किया है।

 


असम में रहने वाले 40 लाख हिन्दुओं और मुस्लिमों के नाम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) में नहीं आने के मामले में जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि वे असम में ऐसे लोगों की हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर में असम के लगभग चालीस लाख लोग ऐसे हैं, जिनके नाम उस लिस्ट में नहीं है। यह एक बड़ी तादाद है। इनमें हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग हैं। उन्होंने कहा कि जमीयत-उलेमा-ए-हिंद हमेशा से उनके केस को लड़ती रही है। आज भी हम उनके लिए तैयार हैं। हम आखिरी हद तक इन लोगों की लड़ाई बिना किसी भेदभाव के लड़ेगी। मोलाना मदनी ने कहा कि चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान जिनके नाम नेशनलटी की लिस्ट में नहीं आए हैं । उनके पास किसी भी तरह का सन 1971 से पहले का कोई भी सबूत होगा तो वे उसको पेश कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि हम उनके केस को आसम में भी लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट में भी उनका केस लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस मसले पर मुसलमानों को शांत रहना चाहिए, घबराना नहीं चाहिए। हमारे यहां होम मिनिस्टर बहुत जिम्मेदार शख्सियत है। वह यह कह रहे हैं हमने दरवाजे खुले रखे हैं। लोग अपने-अपने सबूतों को पेश करें और जिनके सबूत काबिले कबूल होंगे तो उनको एनआरसी के अंदर दाखिल किया जाएगा। लिहाजा, जमीयत उलमा-ए-हिंद उन लोगों के लिए जो भी संभव होगा उन मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हमने वहां पर जगह-जगह कैंप लगाने का प्रोग्राम बना लिया है, जो आज कल में ही तैयार हो जाएगा। इसके बाद जो लोग भी हमारे कैंप तक पहुंचेंगे और अपने सबूतों को पेश करेंगे। जमियत के लोग उनकी पूरी तरह मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि ऊपर वाले ने चाहा तो हम जल्द ही इस मुसीबत से लोगों को निजात दिलाएंगे। अगर फिर भी कुछ लोग रह जाते हैं तो कोर्ट का दरवाजा खुला हुआ है। इससे पहले भी हम कोर्ट में गए और कामयाब हुए। इस सिलसिले से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है और हिम्मत से काम लेना चाहिए। हमें ऊपर वाले पर यकीन है। हम इस मसले में भी कामयाब होंगे।

Hindi News / Saharanpur / नागरिकता के संकट में फंसे असम के 40 लाख हिन्दू और मुस्लिमों की मदद करेगा जमीयत

ट्रेंडिंग वीडियो