एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही थी। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र से भी एक महिला का पर्स झपट लिया गया था। इस महिला के पर्स में करीब तीन लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात थे। पुलिस पुराने गैंग पर काम कर रही थी लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग रहे था। अब पुलिस ने एक बिल्कुल नए गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग में तीन लड़के हैं तीनों इंटर आईटीआई और 10वीं के स्टूडेंट हैं। तीनों ने मिलकर गैंग बना लिया और स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने लगे। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम अंशु पुत्र राजेश निवासी सहारनपुर शिवम पुत्र अजय निवासी सहारनपुर और हर्षित पुत्र संदीप निवासी सहारनपुर बताए हैं। इनके कब्जे से एक एक्टिवा सोने की एक चेन के समेत अन्य जेवरात और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। तीनों ने सोने का सामान एक ज्वेलर्स को भेज दिया था