scriptक्रिकेटर मो. शमी के शिवलिंग पर नए साल के ट्वीट की मुसलमानों ने की निंदा | Islamic cleric criticises cricketer Md Shami for sharing shiv ling | Patrika News
सहारनपुर

क्रिकेटर मो. शमी के शिवलिंग पर नए साल के ट्वीट की मुसलमानों ने की निंदा

इस्लाम नहीं देता नया साल मनाने और किसी की भावना आहत करने की इजाजत

सहारनपुरJan 02, 2018 / 09:40 pm

Iftekhar

shami

देवबंद. क्रिकेटर मोहम्मद शमी को नए वर्ष के मौके पर शिवलिंग पर 2018 बनाकर नए साल की बधाई का ट्वीट करना भारी पड़ता नजर आ रहा है। शमी की इस पोस्ट पर जहां एक ओर हिन्दू संगठनों ने तीखी आलोचना की है। वहीं, देवबंद के मौलाना ने इसे गलत बताया है।

भाजपा शहर अध्यक्ष ने खोला मोर्चा
देवब़ंद के भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गजराज राणा ने भारी रोष प्रकट करते हुए कहा कि पहली बात तो यह है कि यह हिंदुओं का नया साल है ही नहीं है। शमी की पोस्ट ने हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। हम लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और ईंट से ईंट बजा देंगे बजाकर इसका जवाब दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह व्यक्ति लगातार अपनी पोस्ट से हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इससे हमें भारी कष्ट पहुंचा है। हम सड़कों पर उतर कर इस क्रिकेटर का पुतला फूंकेंगे और इसका पुरजोर विरोध करेंगे। हम क्रिकेट टीम से उसे तुरंत बाहर किए जाने की मांग करते हैं, क्योंकि उसने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।

 

अपनी पोस्ट के बाद शमी जहां हिंदू संगठनों के निशाने पर हैं, वहीं उसे अपनी हरकत के लिए कौम से भी आलोचना झेलनी पड़ रही है। मदरसा जामिया हुसैनिया के मुफ्ती मौलाना तारीक कासमी का कहना है कि हाल फिलहाल में दो-चार दिन पहले देवबंद के हिंदू धर्म गुरु पंडित सत्येंद्र शर्मा का भी बयान आया था कि हैप्पी न्यू ईयर बनाना हिंदुओं में भी जायज नहीं है। उन्होंने कहा कि मजहब-ए-इस्लाम तो इस बात की इजाजत ही नहीं है। दूसरी बात यह है कि शिवलिंग के ऊपर हैप्पी न्यू ईयर बनाकर मुबारकबाद देना एक किस्म की नौटंकी है। दूसरे मजहब के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाना है। इस पर जहां तक हो सके बचना चाहिए। इसलिए कि हिंदुस्तान अमन और शांति का मुल्क है। यहां पर सभी धर्मों के लोग प्यार-मोहब्बत से रहते हैं ।

इस तरह की हरकत करके प्यार मोहब्बत को खत्म ना किया जाए। इस्लाम में भी इस तरह की इजाजत नहीं है। न ही इस तरह से नया साल मनाने की और न ही दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की ही इस्लाम इजाजत देता है ।

Hindi News / Saharanpur / क्रिकेटर मो. शमी के शिवलिंग पर नए साल के ट्वीट की मुसलमानों ने की निंदा

ट्रेंडिंग वीडियो