4 जिलों में धूलभरी आंधी और 12 जिलों में तेज तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
इस मामले में मंगलवार को दिनभर चले मंथन के बाद पुलिस ने मुखिया गुर्जर, संदीप चौधरी फंदपुरी, रवेन्द्र भाटी, दानिश गुर्जर, नीरज गुर्जर, अमित चौधरी समेत 50 से अधिक को नामजद किया गया है। जबकि करीब ढाई हजार अज्ञात लोगों के भी मुकदमा कायम हुआ है। पुलिस ने इन लोगों पर 7 ला क्रिमिनल अमेंटमेंट एक्ट के साथ ही धारा 323, 332, 353, 153, 147, 149 और 120 बी के तहत मुकदमा कायम किया है।सहारनपुर में तनाव की स्थिति को देखते हुए दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं। अधिकारी जिले में दौड़ लगाते रहे। साथ ही अधिकारियों ने दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों से वार्ता की। हालांकि, माहौल में शांति रही।सोमवार को गौरव यात्रा को लेकर दो जातियों में टकराव की स्थिति बन गई थी। एक पक्ष ने नकुड़ थाना क्षेत्र के फंदपुरी गांव से गौरव यात्रा निकाली। तो दूसरे पक्ष ने शहर में इसका विरोध करते हुए जगह-जगह जाम लगाया था।
जून में भी 50-60 की रफ्तार से चलेगी आंधी, 45 जिलों में आफत बनेगी तूफानी बारिश
इसके बाद सोशल मीडिया पर भी अफवाएं फैलने लगी थीं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था। मंगलवार को भी इंटरनेट सेवाएं बंद रही। जिस कारण लोगों खासा दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। साथ ही बाजार में भी इसका प्रभाव पड़ा। डीएम दिनेश चंद्र ने कहा कि अभी हालात को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं पर प्रतिबंध जारी रहेगा।यात्रा को लेकर हुई टकराव की स्थिति को देखते हुए सहारनपुर से लखनऊ तक खलबली मची हुई है। सोमवार रात को एडीजी राजीव सभरवाल भी सहारनपुर पहुंचे। एडीजी ने पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की रिपोर्ट ली और आगे की रणनीति भी तैयार की। उन्होंने स्थिति पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।