दोपहर करीब 12:00 बजे मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव ताहरपुर निवासी सारिक बाइक पर अपनी पत्नी नाजिया के साथ रिश्तेदारी से घर लौट रहा था। नाजिया की गोद में दोनों का डेढ़ साल का मासूम बच्चा हैदर भी था। अभी यह दोनों सदोली कदीम मोड़ के पास ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रही एक कार ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दंपति को तगड़ा झटका लगा और पीछे बैठी नाजिया उछलकर सड़क पर गिर गई। इसी दौरान उसकी गोद से उछलकर हैदर भी सड़क पर जा गिरा। हैदर का सिर सड़क में लगने से उसकी मौत हो गई जबकि नाजिया को भी गंभीर चोटें आई हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से मां-बेटे को अस्पताल वाया लेकिन चिकित्सकों ने डेढ़ वर्षीय हैदर को मृत घोषित कर दिया। बिहार थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया। इसके बाद बच्चे का शव परिजनों को दे दिया गया।