प्रियंका गांधी की सुरक्षा (
priyanka gandhi security ) के सवाल पर इमरान मसूद (
imran masood ) बाेले कि सरकारी तंत्र का यह गलत तरीका है। अगर प्रियंका गांधी (
Priyanka Gandhi road show ) किसी पीड़ित से मिलने जा रही हैं ताे उन्हे राेका क्याें गया। दाे टूक बाेले कि, आप सुरक्षा का बहाना बनाकर किसी काे कैद नहीं कर सकते।
congress leader imran masood इमरान मसूद ने यह भी कहा है कि ”ये सरकारी तंत्र है, इन लाेगाें के कहे का हमे विश्वास नहीं है” बाेले कि, प्रियंका जी वहां दु:ख व्यक्त करने जा रही थी और सरकारी तंत्र की याेजना उन्हे राेकने की थी। अपने सवाल वाले अंदाज में बाेलते हुए इमरान मसूद ने (
Exclusive interview of Imran Masood ) कहा कि जब आप गाड़ी के सामने गाड़ी लगाकर राेक देंगे ताे हम क्या करेंगे ?
सीओ पर लगाए आराेप इमरान मसूद ने भी सीओ पर आराेप लगाए हैं। उन्हाेंने कहा है कि प्रियंका गांधी काे वहां पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जाना था। इसी बीच सीओ ने आकर उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगा दी। इमरान मसूद ने पुन: यही सवाल उठाते हुएक हा कि, सुरक्षा का हवाला देकर आप किसी काे कैद नहीं कर सकते। यह भी कहा कि सर्किल ऑफिसर ने प्रियंका गांधी के साथ अभद्रता की।