कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया था। इसी क्रम में 20 मार्च को देवबंद दारुल उलूम के दरवाजे भी बंद हो गए थे। वायरस की जटिलता को देखते हुए इस बार देवबंद दारुल उलूम ने नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने से भी इनकार कर दिया था और प्रवेश परीक्षाएं भी रद्द कर दी थी। सोमवार आज शुरू होने वाली मजलिस ए शूरा ) की बैठक में भाग लेने के लिए देश भर से सदस्य देवबंद पहुंचेंगे।
मुख्य रूप से इस बैठक में देवबंद दारुल उलूम का 2020-21 के वित्तीय बजट पर चर्चा हाेगी। बैठक में 6 माह से बंद देवबंद दारुल उलूम में इस्लामी तालीम को पुनः शुरू किए जाने पर भी चर्चा होगी। अब देखना यह है कि तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक में क्या निर्णय लिए जाते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में संस्था के रिक्त चल रहे महत्वपूर्ण पदों को लेकर भी निर्णय किए जा सकते हैं। इस बैठक पर अब देश भर में मौजूद देवबंद दारुल उलूम के स्टूडेंट्स के साथ साथ पूरे इस्लामिक जगत की नजरें लगी हुई हैं कि इस बैठक में क्या निर्णय लिए जाते हैं।