लॉक डाउन ( lockdown ) की वजह से देश मे ट्रेन सेवा भी बंद हो गई थी। अब एक बार फिर से धीरे धीरे ट्रेन सेवाएं बहाल हो रही हैं। अब इसी क्रम ने रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस को भी शुरू करने की परमिशन दे दी है। यह ट्रेन सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली से रवाना होगी। गाजियाबाद ( ghazibad ) मेरठ ( Meerut ) मुज़फ़्फ़रनगर ( Muzaffarnagar )
देवबन्द ( Deoband ) सहारनपुर ( Saharanpur ) रुड़की ( Roorkee ) और हरिद्वार ( Haridwar ) से होते हुए यह ट्रेन देहरादून ( Dehradun ) पहुँचेगी। इसी दिन यह ट्रेन देहरादून से नई दिल्ली के लिए वापसी में दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर नई दिल्ली के रवाना होगी।
इन नियमों के साथ दौड़ेगी शताब्दी
अम्बाला रेलखंड के सीनियर डीसीएम हरिमोहन लांबा के अनुसार ट्रेन में बैठने के लिए रिजर्वेशन जरूरी होगा। सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और चलने से पहले पूरी ट्रेन को सेनीटाइज किया जाएगा। यात्रियों के लिए मास्क आवश्यक होगा। ट्रेन के चलने से करीब 30 मिनट पहले यात्रियों काे रेलवे स्टेशन पहुंचना हाेगा। इस तरह कोविड-19 को देखते हुए कुछ एहतियात रखने होंगे।