scriptबिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, 31 जनवरी तक बढ़ी छूट | Good news for electricity consumers, discounts extended till 31 Januar | Patrika News
सहारनपुर

बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, 31 जनवरी तक बढ़ी छूट

Highlights

अब 31 जनवरी तक उठा सकते हैं याेजना का लाभ
जाने याेजना और लाभ का लेना का तरीका भी

सहारनपुरJan 02, 2020 / 07:21 pm

shivmani tyagi

bijli bill

bijli bill

सहारनपुर। बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है जिन लोगों का बिजली बिल अभी तक बकाया है उन्हें यूपी सरकार ने 31 जनवरी तक इस छूट का लाभ देने की घोषणा कर दी है यानी अब 31 जनवरी तक आसान किश्त योजना के तहत पंजीकरण कराने वालों को अब 31 जनवरी तक योजना का लाभ मिलेगा।
जानिए क्या है योजना और योजना के अंतर्गत क्या है मुख्य बिंदु
दरअसल उत्तरप्रदेश सरकार ने 4 किलो वाट तक के घरेलू बिजली कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए आसान किश्त योजना शुरू की है। इस किश्त में बिजली बिल उपभोक्ताओं को सर चार्ज में छूट दी जा रही है।

Hindi News / Saharanpur / बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, 31 जनवरी तक बढ़ी छूट

ट्रेंडिंग वीडियो