बढ़ रही हैं छेड़छाड़ की घटनाएं
छेड़छाड़ की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि पुलिस के पास छेड़छाड़ की घटनाओं की जो शिकायतें आ रही हैं, उनमें शहर से अधिक गांव की घटनाएं हैं। यानी गांव में छेड़छाड़ की घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि समाज को भी इस ओर गंभीरता से सोचना चाहिए और आज की युवाओं को भी इस बारे में गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है कि आखिर छेड़छाड़ की घटनाएं क्यों अधिक हो रही हैं।
गांव देहात से स्कूली छात्राएं पढ़ने के लिए शहर आती हैं या कस्बों में जाती हैं। इस दौरान इन्हें कई किलोमीटर तक पैदल भी चलना पड़ता है। ऐसे में देहात क्षेत्रों में बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं से गांव देहात की युवतियों और छात्राओं को सावधान रहने की आवश्यकता है। इसके लिए छात्राओं को अपने खिलाफ हुए पहले ही एक्शन पर शिकायत करनी चाहिए और अपने परिवार वालों को अपने साथ हुई ऐसी किसी भी घटना के बारे में तुरंत जानकारी देनी चाहिए, जिसमें उन्हें ऐसा लगता है कि कोई लड़का उनका पीछा कर रहा है या फिर उन पर फब्तियां कसता है। युवतियों व छात्र-छात्राओं को विशेष कर यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सोशल मीडिया फेसबुक या किसी अन्य माध्यम से अजनबी यूजर्स से बात नहीं करनी चाहिए, जिन लोगों को आप व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं उन्हें अपनी फ्रेंड लिस्ट में नहीं रखना चाहिए। कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें फेसबुक फ्रेंड नहीं छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम दिया है।
सफर करने वाली छात्राएं और युवतियां अपने साथ रखें चिली स्प्रे
घर से बाहर कामकाज के लिए जाने वाली पढ़ाई करने जाने वाली सभी युक्तियों और छात्राओं को अपने साथ चिली स्प्रे रखना चाहिए। चिली स्प्रे एक बेहद ही कारगर हथियार है और अगर किसी छात्रा के साथ राह चलते सुनसान रास्तों पर कोई घटना होती है या उन्हें ऐसा लगता है कि वे असुरक्षित हैं तो इस चिली स्प्रे का इस्तेमाल आरोपी के ऊपर कर सकती हैं। चिली स्प्रे किसी भी मेडिकल स्टोर या प्रोविजन स्टोर से आसानी से खरीदा जा सकता है और इस चिली स्प्रे को महिलाएं अपने हैंड बैग में रख सकती हैं।