एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि कोतवाली सिटी क्षेत्र के रहने वाले तस्लीम जो पुराना घास काटे पर रहते हैं उनकी दो छोटी बहनों की शादी जुलाई माह में होनी है। तसलीम ने बताया कि मस्जिद में रहने वाले युवक असीम का उसके घर पर आना जाना था और उसने बताया था कि वह झाड़-फूंक का काम जानता है। तस्लीम के अनुसार 27 जून की रात को असीम उनके घर पर आया और सारे जेवरात मंगाकर झाड़-फूंक करने लगा। इस दौरान उसने इन गहनों को दोगुना करने की बात भी कही थी।
आरोप है कि इसी दौरान तस्लीम को चकमा देकर आशिम सारे गहने लेकरफरार हो गया। इन गहनों की बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये थी। शादी से एक माह पहले घर के सारे जेवरात चोरी हो जाने की बात तस्लीम में तुरंत अपने घरवालों को बताई और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने आरोपी युवक आसिम पुत्र हाशिम निवासी मस्जिद बड़तला यादगार थाना कोतवाली नगर जो मूल रूप ग्राम तेजा पाकड़ नेपाल को गिरफ्तार कर लिया।
इसके कब्जे से दो जोड़े कानों के टॉप्स, दो जोड़े सोने के बूदें, 4 सोने के कड़े, दो जेंट्स अंगूठी सोने की, पांच अंगूठी लेडीज, दो जोड़ा झुमकी, 8 जोड़ा सोने की छोटी वाली चेन, सोने की लोंग, एक जोड़ा छोटी सोने की बाली, दो छोटी चांदी की अंगूठी, गले का सोने का गुलबंद, दो गले के सोने के पेंडल, दो गले के सोने के हार, दो सोने के बुंदे के साथ गिरफ्तार कर लिया।