scriptबागपत में छापे गए नकली नोटों के साथ सहारनपुर में दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार | Four arrested in Saharanpur with fake currency printed in Baghpat | Patrika News
सहारनपुर

बागपत में छापे गए नकली नोटों के साथ सहारनपुर में दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

पकड़े गए चारों लोगों के कब्जे से 35 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। इनके दो साथी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

सहारनपुरFeb 11, 2022 / 10:39 pm

Shivmani Tyagi

saharanpur_crime_news.jpg

पकड़े गए आरोपी

सहारनपुर। बागपत में नकली नोट छापकर उन्हे वेस्ट के अलग-अलग जिलों में उतारा जा रहा था। सहारनपुर पुलिस ने इन नकली नोटों के साथ दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दो अभी फरार हैं। पकड़े गए चारों जनों के पास से करीब 35 हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार लोगों को संदिग्ध मानते हुए रोका। चेकिंग की गई तो इनके पास से करीब 35 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम बॉबी पुत्र देवेंद्र छिल्लर निवासी ग्राम तमेला गढ़ी थाना दोघट जिला बागपत, जुगमेंद्र कुमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी गांव अथाई थाना भोपा मुजफ्फरनगर। शारदा उर्फ गुड्डू पत्नी संदीप शर्मा निवासी गली नंबर दो ज्वाला नगर थाना कोतवाली नगर सहारनपुर और ममता चौधरी पत्नी चमन निवासी गांव टपरी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर बताए हैं।
इनके दो साथी मौके से फरार हो गए। उनके नाम रविंद्र पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम तमेला गढ़ी थाना दोघट बागपत और दूसरे का नाम हरेंद्र निवासी गांव काठा जिला बागपत है पुलिस इनकी भी तलाश कर रही है। जाली करेंसी तैयार कर बाजार में उतारने और अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले इन सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी के अनुसार पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यह सभी नकली नोट जिला बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में तैयार हो रहे थे और इन्हें वेस्ट यूपी के अलग-अलग जिलों में सप्लाई किया जा रहा था। पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस और भी पूछताछ कर रही है जबकि फरार उनके साथियों की भी तलाश की जा रही है।

Hindi News / Saharanpur / बागपत में छापे गए नकली नोटों के साथ सहारनपुर में दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो