वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार लोगों को संदिग्ध मानते हुए रोका। चेकिंग की गई तो इनके पास से करीब 35 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम बॉबी पुत्र देवेंद्र छिल्लर निवासी ग्राम तमेला गढ़ी थाना दोघट जिला बागपत, जुगमेंद्र कुमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी गांव अथाई थाना भोपा मुजफ्फरनगर। शारदा उर्फ गुड्डू पत्नी संदीप शर्मा निवासी गली नंबर दो ज्वाला नगर थाना कोतवाली नगर सहारनपुर और ममता चौधरी पत्नी चमन निवासी गांव टपरी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर बताए हैं।
इनके दो साथी मौके से फरार हो गए। उनके नाम रविंद्र पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम तमेला गढ़ी थाना दोघट बागपत और दूसरे का नाम हरेंद्र निवासी गांव काठा जिला बागपत है पुलिस इनकी भी तलाश कर रही है। जाली करेंसी तैयार कर बाजार में उतारने और अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले इन सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी के अनुसार पूछताछ में यह बात सामने आई है कि यह सभी नकली नोट जिला बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में तैयार हो रहे थे और इन्हें वेस्ट यूपी के अलग-अलग जिलों में सप्लाई किया जा रहा था। पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस और भी पूछताछ कर रही है जबकि फरार उनके साथियों की भी तलाश की जा रही है।