scriptEncroachment : अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं, सीएम ने कहा चला दो बुलडोजर | Encroachment: Now bulldozer will be used on encroachment, CM said all roads should be cleared | Patrika News
सहारनपुर

Encroachment : अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं, सीएम ने कहा चला दो बुलडोजर

Encroachment: सीएम के निर्देश देते ही शहर में निकला बुलडोजर

सहारनपुरAug 23, 2024 / 11:46 pm

Shivmani Tyagi

Encroachment

लिंक रोड पर अतिक्रमण हटाता बुलडोजर

( Encroachment ) दुकानों, मकानों और प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं। यूपी सीएम ( Yogi ) योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि जहां भी स्थाई या अस्थाई अतिक्रमण दिखाई दे तो उसे तुड़वा दो, बुलडोजर चलाव दो और रास्तों को साफ करवा दो। सीएम ने ये भी कहा कि लोगों को अतिक्रमण से काफी परेशानी होती है। अतिक्रमण करने वाले चुंद लोग हैं लेकिन इससे परेशानी हजारों लाखों लोगों को होती है। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख रास्तों पर किए गए स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को चिन्हित करके जल्द से जल्द हटवाया जाएं।

सीएम ने कहा सबका हटेगा ( Encroachment )

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मामलों में अधिकारी गंभीर रहें। जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किया जाए। अगर किसी भी स्तर पर कोई परेशानी आ रही है तो तुरंत उसका निस्तारण कराकर समास्या को खत्म करने का काम करें। इसी दौरान उन्होंने अतिक्रमण पर बोलते हुए कहा कि अतिक्रमण एक ऐसी समस्या है जिससे जनता को भारी कठिनाई होती है। धीरे-धीरे किया गया अतिक्रमण बाद में स्थाई रूप ले लेता है। स्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए अधिक समय और एनर्जी लगती है। ऐसे में पहले ही अतिक्रमण को हटा देना चाहिए।

सीएम ने कहा तो जागे अफसर और दौड़ पड़ा बुलडोजर ( YOGI )

सीएम के निर्देशों के बाद सहारनपुर ( Saharanpur ) में अफसरों की नींद भी खुल गई। गुरुवार को अफसरों ने रणनीति बनाई और अतिक्रमण चिन्हित करते हुए शुक्रवार को लिंक पर रोड बुलडोजर चलवा दिया। अब शहर के लोग मांग कर रहे हैं कि ये अभियान रुकना नहीं चाहिए। पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। सबसे अधिक अतिक्रमण पॉश कालोनियों में है। यहां लोगों ने स्थाई अतिक्रमण कर लिया है। सरकार की जमीन पर पक्के निर्माण कर लिए हैं। इन सभी को चिन्हित करते हुए अभियान चलना चाहिए। मेयर डॉक्टर अजय सिंह ( Ajay Singh ) का कहना है कि अभियान शुरू हो गया है। जहां-जहां लोगों को अतिक्रमण लगता है तो नगर निगम में शिकायत कर सकते हैं। पूरे निगम क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

Hindi News / Saharanpur / Encroachment : अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं, सीएम ने कहा चला दो बुलडोजर

ट्रेंडिंग वीडियो