कांवड़ यात्रा के दौरान अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल होगी कार्रवाई earthquake in Himachal Pradesh सुबह करीब दस बजे हिमाचल प्रदेश के कांवड़ियां नरदीप देहरादून रोड स्थित एक शिविर में आराम कर रहे थे तभी उनका फोन बज उठा। सूचना मिली कि हिमाचल प्रदेश में भूकंप आया है। यह खबर मिलते ही उनके चेहरे पर अजीब सी बैचेनी दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने यह बात अपने सभी कांवड़ियाें को बताई तो बारी-बारी से सभी ने अपने घर भूकंप के बारे में फोन करके जानकारी ली और जब उन्हें पता चला कि भूकंप तो आया था लेकिन उसकी त्रीवता अधिक नहीं थी और भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है तो उन्होंने राहत की सांस ली।
नॉर्मल डिलीवरी पर प्राईवेट अस्पताल ने थमाया 60 हजार का बिल, पैसे नहीं देने पर जच्चा काे बनाया बंधक ! दरअसल सहारनपुर से होकर ही हिमाचल प्रदेश के कांवड़ियां अपने प्रदेश को जाते हैं हरिद्वार से गंगाजल भरने के बाद हरियाणा पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कांवड़िया सहारनपुर से होकर ही अपने गंतव्य को पहुंचते हैं। सोमवार को जम्मू
कश्मीर और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके आए और यही कारण रहा हिमाचल प्रदेश में आए भूकंप का असर सहारनपुर के कांवड़ शिविर तक में देखने को मिला।
अवैध खनन मामले में बसपा एमएलसी समेत दाे पर 100 कराेड़ का जुर्माना, घर पर नाेटिस चस्पा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू कश्मीर में रात करीब 1:00 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग ने इस भूकंप की तीव्रता 3.2 बताई। भूकंप की गति कम होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। जम्मू कश्मीर के बाद पश्चिम बंगाल में भी रात 2 बजकर 55 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए और यहां त्रीवता रिएक्टर स्केल पर करीब 4.0 दर्ज की गई। जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल के बाद सुबह करीब 9:00 बजे हिमाचल प्रदेश से भूकंप की खबरें आई यहां भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई।