सरसावा एयरबेस स्टेशन के मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार माैसम में यह बदलाव पिछले दाे दिनों में अचानक बढ़े तापमान की वजह से आया। विशेषज्ञ इसे मानसून के दस्तक देने से पहले की बरसात बता रहे हैं। माैसम विभाग के जानकारों ने आशंका जताई है कि 27 व 28 अप्रैल काे एक बार फिर से इन इलाकों में बरसात हाेगी।
लॉक डाउन ( lockdown ) में किसान पहले से ही परेशान हैं और अब बेमाैसम हुई इस बरसात ने किसानों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चाैधरी राकेश टिकैत का कहना है कि वर्तमान समय में किसान अपनी गेहूं की फसल काट रहे हैं और वेस्ट में गन्ने की बुआई का काम भी चल रहा है। बरसात से पहले जाे तेज हवाएं चली हैं उससे भूषा भी उड़ गया है।
ताल बरसात से यह दाेनाें ही महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुए हैं। अगर 27 व 28 काे दाेबारा से बरसात हाेती है ताे किसानों की समस्या और बढ़ सकती है। रविवार काे हुई बरसात दिल्ली-एनसीआर के इलाकों के अलावा गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनाैर और सहारनपुर में बरसात हुई। इस बरसात से किसानों काे सबसे अधिक नुकसान हुआ है।