scriptअब आसान हाेगा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, शुरू हाेने जा रही नई व्यवस्था | Driving license will now be made easy to know new system | Patrika News
सहारनपुर

अब आसान हाेगा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, शुरू हाेने जा रही नई व्यवस्था

ड्राइविंग लाइसेंस ( driving licence ) बनवाना अब और भी आसान हाे जाएगा। परिवहन विभाग रेलवे के तत्काल टिकट की तर्ज पर तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस सेवा शुरू करने जा रहा है।

सहारनपुरFeb 01, 2021 / 12:47 pm

shivmani tyagi

,

driving license cancel,driving license cancel,वाहन चालक अब सातों दिन बनवा सकेंगे अपना Driving License, सुविधा पोर्टल से मिल जाएगा ऑनलाइन प्रिंट,आम जनता के लिए बड़ी खबर, नहीं बन पा रहा Driving Licence, पचास लाइसेंस रोज हो रहे हैं वापस

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर (Saharanpur) ड्राइविंग लाइसेंस ( driving license ) बनवाना अब और भी आसान हाे गया है। अभी तक आपकाे भले ही डीएल ( driving licence ) बनवाने के लिए कई महीनों तक का इंतजार करना पड़ता रहा हाे लेकिन अब ऐसा नहीं हाेगा। परिवहन विभाग ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। अब तत्काल में भी ड्राइविंग लाइसेंस बनेंगे। परिवहन विभाग ने रेलवे के तत्काल टिकट की तर्ज पर ही तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की याेजना बनाई है। महानगरों में यह सेवा इसी माह शुरू हाेने जा रही है।
यह भी पढ़ेंं: लड़की पैदा हुई ताे अस्पताल में ही छाेड़ गए ससुराली, नवजात बेटी के साथ 9 दिन से अस्पताल में बैठी है विवाहिता

नई व्यवस्था के तहत अब आरटीओ दफ्तर से महज दाे महीने के अंदर तत्काल में ड्राइविंग लाइसेंस जारी हाे सकेंगे। नई प्रक्रिया काे रेलवे के तत्काल टिकट ( tatkal ticket ) की तर्ज बनाया गया है। वर्तमान में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन ( driving license form ) करने के बाद छह महीने तक का इंतजार करना होता है। लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के तीन महीने बाद टेस्ट ( driving license test ) के लिए स्लॉट मिलता है। लर्निंग लाइसेंस ( learning driving license ) बनने के एक महीने बाद स्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन करने की छूट मिलती है। इसके बाद फिर से ड्राइविंग कौशल परीक्षण के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। इस तरह ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने कम से कम छह महीनें का समय लग जाता है। इस बीच अगर परीक्षण में फेल हाे जाएं ताे एक माह के लिए फिर मामला टल जाता है।
यह भी पढ़ेंं: किसानाें के लिए छाेड़ दी थी दिल्ली पुलिस की नाैकरी, जानिए काैन हैं राकेश टिकैत

( how to make driving license ) संभागीय परिवहन अधिकारी कपिल देव सिंह के अनुसार नई व्यवस्था में तुरंत ही कंप्यूटर और ड्राइविंग टेस्ट लेकर लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि अभी इस नई व्यवस्था के लिए काेई गाईडलाइन नहीं पहुंच है। मुख्यालय से निर्देश मिलने पर ही याेजना काे लागू कर सकेंगे। इस नई व्यवस्था के तहत उन लोगों को लाभ मिलेगा जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है।

Hindi News / Saharanpur / अब आसान हाेगा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, शुरू हाेने जा रही नई व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो