scriptडीएम ने बढ़ाई छुट्टी, अब 26 काे खुलेंगे स्कूल | DM extended leave for educational institutions | Patrika News
सहारनपुर

डीएम ने बढ़ाई छुट्टी, अब 26 काे खुलेंगे स्कूल

Highlights
ठंड के चलते डीएम ने बढ़ाई छुट्टी। 23 व 24 दिसंबर काे छुट्टी के आदेश। 25 की सरकारी छुट्टी हाेने के चलते अब 26 काे खुलेंगे शिक्षण संस्थान

सहारनपुरDec 22, 2019 / 05:08 pm

shivmani tyagi

chutti.jpg

डीएम ने बढ़ाई छुट्टी, अब 26 काे खुलेंगे स्कूल

सहारनपुर । बढ़ती ठंड को देखते हुए सहारनपुर जिलाधिकारी DM Saharanpur ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में 23 से 24 दिसंबर की छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। 25 दिसंबर को क्रिसमस है। इसलिए अब सहारनपुर में 26 दिसंबर को ही शिक्षण संस्थान खुलेंगे।
जिलाधिकारी ( डीएम सहारनपुर ) आलोक कुमार की ओर से जारी आदेशों के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सभी तरह के शिक्षण संस्थानों को यह आदेश जारी करा दिए गए हैं। जारी निर्देशों में साफ कह दिया गया है कि यदि 23 और 24 दिसंबर को छुट्टी होने के बावजूद कोई भी शिक्षण संस्थान खुला हुआ मिलता है तो शिक्षण संस्थान के जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह अलग बात है कि जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेशों में ठंड को देखते हुए छुट्टी कर दिए जाने की घोषणा की गई है लेकिन चर्चाएं हैं कि सीए को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा दृष्टि के नजर छुट्टियां बढ़ाई हैं।

Hindi News / Saharanpur / डीएम ने बढ़ाई छुट्टी, अब 26 काे खुलेंगे स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो