scriptजामा मस्जिद के शाही इमाम पर भड़के देवबंदी आलिम कह दी यह बड़ी बात- देखें वीडियाे | deobandi aalim give comment on shahi imam statement | Patrika News
सहारनपुर

जामा मस्जिद के शाही इमाम पर भड़के देवबंदी आलिम कह दी यह बड़ी बात- देखें वीडियाे

Highlights

शाही इमाम के बयान पर भड़क गये देवबंदी आलिम
कौम के लिए आगे आने की दी सलाह
समाज में क्या चल रहा है उन्हें नहीं है मालूम

सहारनपुरNov 19, 2019 / 06:32 pm

Nitin Sharma

bukhari.jpg

देवबंद । जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के बयान पर देवबंदी आलीम भड़क गये और कहा की उन्हें मांफी मांगनी चाहिए। देवबंदी आलिम मुफ्ती अहमद गोड ने कहा कि इमाम बुखारी जी का जो बयान मायूस करने वाला है। साथ ही बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बयान है। उनके बयान से ऐसा महसूस होता है कि उन्हें समाज की कोई मालूमात नहीं है। मुल्क के अंदर किस तरह के हालात हैं।

Home guard Salary Scam: होमगार्ड ऑफिस में आग के बाद SSP ने दर्ज कराई FIR, 3 संदिग्धों को हिरासत में भेजा- देखें वीडियो

देवबंदी आलिम ने कहा कि शाही इमाम को सोचना चाहिए कि उन्हें एक साथ होना चाहिये। हमारा संविधान हमें कहता है कि हम अपने हक के लिए लड़े संविधान के दायरे में रहकर लड़े और अपना हक मांगे। आप हमें अपने हक के लिए लडऩे से रोक रहे हैं। जबकि आपको भी दूसरी तंजीमों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लडऩा चाहिए था। रही बात चंदा एकत्र करने की तो कौन सा ऐसा काम कौम का है। जिसके लिए चंदा एकत्र नहीं होता। मस्जिद अल्लाह का घर है इसकी देखरेख करना तमाम मुसलमानों का फर्ज है। किसी एक आदमी की जिम्मेदारी नहीं है। इसलिए इसके लिए खर्च भी तमाम लोगों को करना पड़ेगा। आप मस्जिद के इमाम हैं मस्जिद की संपत्ति है। आगे उन्होंने कहा कि इमाम सैयद जिस तरह से कौम को बिखेरने की कोशिश कर रहे हैं। यह बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बात है। इस तरह के बयानों से आपको बचना चाहिए और आपको माफी मांगनी चाहिये।

Hindi News / Saharanpur / जामा मस्जिद के शाही इमाम पर भड़के देवबंदी आलिम कह दी यह बड़ी बात- देखें वीडियाे

ट्रेंडिंग वीडियो