scriptदेवबंद दारुल उलूम के कार्यवाहक मोहतमिम का निधन | Death of Deoband Darul Uloom caretaker Mohatamim | Patrika News
सहारनपुर

देवबंद दारुल उलूम के कार्यवाहक मोहतमिम का निधन

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था उपचार, शुक्रवार काे जुमे की नमाज के बाद ली अंतिम सांस

सहारनपुरMay 21, 2021 / 06:57 pm

shivmani tyagi

darul_uloom.jpg

deoband darul uloom

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

सहारनपुर. जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दारुल उलूम देवबंद ( darul uloom deoband ) के कार्यवाहक मोहतमिम हजरत मौलाना कारी मौलाना कारी मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी का निधन हो गया।

यह भी पढ़ें

कोरोना की दूसरी लहर में यूपी के 32 डॉक्टरों की हुई मौत, रोगियों के इलाज के दौरान हुए थे संक्रमित

वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका कई दिन से नोएडा के मेदांता हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद इनका निधन हो जाने की खबर देवबंद पहुंची। मिलन की खबर पहुंचते ही पूरी देवबंद और मंसूरपुर में दुख फैल गया। मशहूर शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी ने मौलाना के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। इनकी मौत के बाद से पूरे देश ही नहीं दुनियाभर से लोग अपनी श्रद्धाजंलि भेज रहे हैं।

Hindi News / Saharanpur / देवबंद दारुल उलूम के कार्यवाहक मोहतमिम का निधन

ट्रेंडिंग वीडियो