scriptबड़ी खबर: दारुल उलूम का नया फतवा, निकाह में इन रस्‍मों को बताया नाजायज | Darul Uloom Fatwa On Muslim Marriage Riwaz | Patrika News
सहारनपुर

बड़ी खबर: दारुल उलूम का नया फतवा, निकाह में इन रस्‍मों को बताया नाजायज

एक शख्‍स ने दारुल उलूम के इफ्ता विभाग से मांगे थे तीन सवालों के जवाब

सहारनपुरNov 10, 2018 / 12:58 pm

sharad asthana

nikah

दारुल उलूम का नया फतवा, निकाह में इन रस्‍मों को बताया नाजायज

सहारनपुर। अपने फतवों के लिए मशहूर दारुल उलूम से एक और नया फतवा आया है। इसमें निकाह या शादी की कुछ रस्‍मों को गलत बताया गया है। देवबंद के दारुल उलूम ने इन रस्‍मों को छोड़ने की नसीहत दी है। दरअसल, एक शख्‍स ने दारुल उलूम के इफ्ता विभाग में तीन सवालों के जवाब मांगे थे। उसके अनुसार, शादी का न्‍यौता देने के लिए लालखत का इस्‍तेमाल करने, मामा द्वारा दुल्‍हन को गोदी में उठाकर गाड़ी में बैठाना और महिलाओं द्वारा हाथ या पांव की अंगुलियों में पहने जाने वाले छल्ले के बारे में शरई राय मांगी थी। इसको लेकर दारुल उलूम ने अपनी राय दी है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: NCR के इस जिले में 2 लाख रुपये में मिलेगा 2 कमरों का फ्लैट

लाल खत की रस्‍त को गलत बताया

दारुल उलूम से जारी हुए फतवे में मुस्लिम समुदाय में शादी की तारीख भेजने के लिए लाल खत की रस्म को गलत बताया है। मुफ्तियों का कहना है कि यह रस्म गैर मुस्लिमों से आई है इसलिए इस रस्म को करना और इसमें शामिल होना जायज नहीं है। दारुल उलूम के फतवा विभाग के मुफ्त‍ियों ने इसका जवाब दिया। उसके अनुसार, शादी की तारीख बताने के लिए लाल खत के प्रयोग को गलत बताया गया। जवाब में कहा गया है क‍ि शादी में लाल खत भेजने की रस्म गैर मुस्लिमों की तरफ से शुरू हुई है। इस रस्म को करना और इसमें शामिल होना जायज नहीं है। उनके मुताबिक, शादी की तारीख की सूचना देने के लिए सादे कागज, लिफाफे या पोस्टकार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन पर भी इसकी सूचना दी जा सकती है। उन्‍हाेंने इसे छोड़ने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें

जिस जेल में हुआ था मुन्‍ना बजरंगी का मर्डर, वहां के अंदर का ऐसा नजारा देखकर चौंक जाएंगे आप

दुल्‍हन खुद चलकर गाड़ी या पालकी में बैठे

मामा द्वारा दुल्‍हन को गोद में उठाकर गाड़ी या पालकी में बैठाने की रस्‍म को भी गलत ठहराया गया। इस रस्‍म को भी छोड़ने की नसीहत दी गई। मु‍फ्त‍ियों का कहना है क‍ि नौजवान भांजी को गोद में उठाकर ले जाना बेशर्मी होती है। उनके अनुसार, बेहतर है कि दुल्हन खुद चलकर गाड़ी या पालकी में जाए। तीसरे सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि अगर छल्लों पर किसी प्रकार की मूर्ति नहीं बनी हुई है तो महिलाएं इसे पहन सकती हैं।

Hindi News / Saharanpur / बड़ी खबर: दारुल उलूम का नया फतवा, निकाह में इन रस्‍मों को बताया नाजायज

ट्रेंडिंग वीडियो