दरअसल, यह घटना सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र स्थित गांव मदनुकी की है। पुलिस के अनुसार, गंगोह थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर का रहने वाला नौशाद पुत्र दिलशाद पेड़ खरीदने का काम करता है। शनिवार को नौशाद अपने साथियों के साथ थाना रामपुर मनिहारान इलाके के गांव मदनुकी के जंगल में पेड़ खरीदने के लिए गया था। जैसे ही वह पेड़ देखने पहुंचा तो अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। तेज हवाओं के चलने से पेड़ो के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन की तार आपस में टकरा गईं। इससे पोपलर के पेड़ों में करंट उतर आया और इसकी चपेट में नौशाद और उसके साथी आ गए। करंट लगने से सभी बुरी तरह झुलस गए। इनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना रामपुर मनिहारान पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे का कारण बताया। वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें –
रोशनदान तोड़कर संप्रेक्षण गृह से भाग रहे बाल बंदियों को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा इन लोगों की हुई मौत एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि मरने वालों में नौशाद पुत्र दिलशाद निवासी फतेहपुर गंगोह, सद्दाम पुत्र रूपल एवम अजय पुत्र रितेश निवासी फतेहपुर गंगोह हैं। हादसे में घायल आरिफ पुत्र खुर्शीद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिसकी हाल फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।