scriptगुहार लगाने थाने पहुंचे युगल की पुलिस ने मंदिर में कराई शादी | Couple reached the police station and got married | Patrika News
सहारनपुर

गुहार लगाने थाने पहुंचे युगल की पुलिस ने मंदिर में कराई शादी

Highlights
पुलिस थाने में गुहार लगाने पहुंचे युगल की पुलिस ने ही मंदिर में शादी करा दी।

सहारनपुरMay 26, 2020 / 06:30 pm

shivmani tyagi

titro.jpg

titro

सहारनपुर। लॉक डाउन ( lockdown ) में पुलिस से गुहार लगाने पहुंचे युगल की पुलिस ने सारी ही समस्याओं का निदान कर दिया। दोनों सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने दोनों के परिवार वालों से बात करके दाेनाें की मंदिर में ही शादी करा दी।
यह भी पढ़ें

ईद पर डांस का वीडियो डालकर हसीन जहां ने दी बधाई, हो गयीं ट्रोल

मामला तीतरों थाना क्षेत्र का है। तीतरों कस्बे के रहने वाले एक युगल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इनकी प्रेम कहानी परिवार वालाें काे पसंद नहीं थी। दोनों एक ही बिरादरी के थे। दाेनों पुलिस के पास पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई। दोनों ने पुलिस काे बताया कि वह शादी करना चाहते हैं लेकिन परिजन नहीं मान रहे।
यह भी पढ़ें

बैंक से कैश बॉक्स लूटकर भाग रहे बदमाशों ने विरोध करने पर गार्ड को मारी गोली, लुटने से ऐसे बच गया 20 लाख

इस पर पुलिस ने दाेनों के परिजनों से बात की और तीतरों के एक रविदांस मंदिर में दाेनाें की शादी करा दी। इस दाेनों के परिवार वालों के साथ-साथ पुलिस ने भी इस प्रेमी युगल काे आशीर्वाद दिया। जब दोनों पुलिस थाने पहुंचे ताे पुलिस ने दोनों के परिवार वालाें काे थाने ही बुला लिया। कस्बे के कुछ अन्य लाेग भी आ गए।
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर में 4 और सहारनपुर में 3 प्रवासी मजदूरों की रिपाेर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

यहां पुलिस और कस्बावासियों के बीच तय हुआ कि दाेनों बालिग हैं और अपना भला-बुरा जानते हैं। दोनों काे अपने भविष्य और शादी का निर्णय करने का पूरा अधिकार है। इस तरह सभी की सहमति से दोनों की पुलिस ने मंदिर में शादी कराई।

Hindi News / Saharanpur / गुहार लगाने थाने पहुंचे युगल की पुलिस ने मंदिर में कराई शादी

ट्रेंडिंग वीडियो