scriptcoronavirus : चीन से सहारनपुर अपने घर लौटा छात्र एक महीने तक नहीं निकलेगा घर से बाहर | coronavirus Students returned to Saharanpur from China | Patrika News
सहारनपुर

coronavirus : चीन से सहारनपुर अपने घर लौटा छात्र एक महीने तक नहीं निकलेगा घर से बाहर

Highlights
चीन में पढ़ाई कर रहा सहारनपुर का छात्र अपने घर लौटा है। कोरोना वायरस coronaviru की आशंका के चलते यह छात्र एक महीने तक अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा।

सहारनपुरFeb 01, 2020 / 08:45 am

shivmani tyagi

navdeep.jpg

Navdeep

सहारनपुर। कोरोना वायरस coronaviru के संक्रमण की आशंका के बीच भारतीय छात्र चीन से अपने घर लौट रहे हैं और इसी कड़ी में सहारनपुर का छात्र नवदीप सिंह भी अपने घर लौटा है। कोरोना वायरस coronaviru की आशंका के चलते या छात्र एक महीने तक अपने घर में ही रहेगा घर से बाहर नहीं निकलेगा। रोजाना स्वास्थ्य विभाग की टीम इसका चेकअप भी करेगी।
यह भी पढ़ें

अच्छी खबर : जुलाई से सहारनपुर में शुरू होगा विश्वविद्यालय

दरअसल भारत में भी कोरोना वायरस का लक्षण दिखने के बाद पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। चीन से भारतीय छात्र अपने घर लौट रहे हैं। अन्य भारतीय जो चीन में रह रहे थे वह भी इस वायरस की आशंका के चलते अपने वतन लौट रहे हैं। इसी कड़ी में सरसावा के मोहल्ला चौधरियान का रहने वाला नवदीप सिंह जाे चीन की राजधानी बीजिंग से वापस लौट आया है। नवदीप चीन की कैपिटल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस का छात्र है।
यह भी पढ़ें

नजीर: सहारनपुर की बेटी आस्था शर्मा का नाम Guinness Book of World Record में दर्ज

कोरोना वायरस की आशंका के चलते वह मंगलवार को अपने घर सरसावा लौट आया। चीन से आए छात्र की खबर जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को मिली तो वह हरकत में आ गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत ही नवदीप के घर पहुंची। यहां नवदीप का चेकअप किया गया और नवदीप को यह कहा गया है कि अगले 1 महीने तक वह अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा। एहतियात के तौर पर नवदीप को कुछ दवाइयां भी दी गई हैं और उसको कोरोनावायरस coronaviru के बारे में भी जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें

रिन्‍युअल की फाइल अटकी ताे SSP से बोली पूर्व विधायक ‘गुलेल’ काे ही बना लूंगी रिवॉल्वर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी CMO डॉ बीएस सोढी ने बताया कि छात्र ( Indian student ) का हर रोज चेकअप किया जाएगा। अगर कोरोना वायरस का काेई भी लक्षण दिखाई देता है तो तुरंत उपचार किया जाएगा। फिलहाल इस छात्र को दूसरे लोगों के संपर्क में नहीं आने के लिए कहा गया है और एक महीने तक छात्र का रूटीन चेकिंग होगा और इस अवधि में वह अपने घर में ही रहेगा।

Hindi News / Saharanpur / coronavirus : चीन से सहारनपुर अपने घर लौटा छात्र एक महीने तक नहीं निकलेगा घर से बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो