दरअसल भारत में भी कोरोना वायरस का लक्षण दिखने के बाद पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। चीन से भारतीय छात्र अपने घर लौट रहे हैं। अन्य भारतीय जो चीन में रह रहे थे वह भी इस वायरस की आशंका के चलते अपने वतन लौट रहे हैं। इसी कड़ी में सरसावा के मोहल्ला चौधरियान का रहने वाला नवदीप सिंह जाे चीन की राजधानी बीजिंग से वापस लौट आया है। नवदीप चीन की कैपिटल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस का छात्र है।
कोरोना वायरस की आशंका के चलते वह मंगलवार को अपने घर सरसावा लौट आया। चीन से आए छात्र की खबर जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को मिली तो वह हरकत में आ गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत ही नवदीप के घर पहुंची। यहां नवदीप का चेकअप किया गया और नवदीप को यह कहा गया है कि अगले 1 महीने तक वह अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा। एहतियात के तौर पर नवदीप को कुछ दवाइयां भी दी गई हैं और उसको कोरोनावायरस coronaviru के बारे में भी जानकारी दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी CMO डॉ बीएस सोढी ने बताया कि छात्र ( Indian student ) का हर रोज चेकअप किया जाएगा। अगर कोरोना वायरस का काेई भी लक्षण दिखाई देता है तो तुरंत उपचार किया जाएगा। फिलहाल इस छात्र को दूसरे लोगों के संपर्क में नहीं आने के लिए कहा गया है और एक महीने तक छात्र का रूटीन चेकिंग होगा और इस अवधि में वह अपने घर में ही रहेगा।