scriptCorona virus आगरा-मेरठ से कम नहीं सहारनपुर में वायरस, पांच हजार से अधिक संक्रमित | Corona virus No less than Agra-Meerut virus in Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

Corona virus आगरा-मेरठ से कम नहीं सहारनपुर में वायरस, पांच हजार से अधिक संक्रमित

बुधवार को 126 नए मामले सामने आए
अब तक 5000 से अधिक संक्रमित
तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस

सहारनपुरSep 10, 2020 / 07:54 am

shivmani tyagi

Corona Update

Corona Update : 24 घंटे में सामने आए 276 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 418 की मौत

सहारनपुर (Saharanpur ) कोरोनावायरस ( Corona virus ) के मरीज सहारनपुर जिले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सहारनपुर अब मेरठ ( Meerut ) और आगरा ( Agra ) की श्रेणी में जहां पहुंचा है। अब तक सहारनपुर में ( COVID-19 virus) के 5259 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और बुधवार को भी यहां 126 नए मामले सामने आए जिनमें 3 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

कब्रिस्तान में गुपचुप तरीके से तैयार हो रहा था मौत का सामान

सहारनपुर में वर्तमान में 1831 एक्टिव केस हैं यानी 1831 रोगियों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ लोगों को होम आइसोलेट भी किया गया है। अब तक यहां 5259 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। 3428 और राेगी स्वस्थ हो चुके हैं जिन्हें स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई लेकिन 1831 एक्टिव के सभी भी सहारनपुर में मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें

साध्वी प्राची ने कहा कंगाना रनाैत प्रकरण में हस्तक्षेप करे महिला आयोग

बुधवार को जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक सहारनपुर में तीन स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। अगर बुधवार के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो बुधवार को 126 नए मामले सामने आए और 96 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। इस तरह सहारनपुर में अब तक 5259 मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें से 3228 एक होने के बाद अपने घरों को लौट चुके हैं। एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या यहां 1831 है और अब तक सहारनपुर में 56 रोगियों की मौत हो चुकी है। 805 से अधिक लोग हो हाेम आईसोलेट हैं, करीब 1000 से अधिक मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें

बिहार के 64 मजदूरों से भरी बस मुरादाबाद में ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, 2 की माैत 8 गंभीर

सहारनपुर में जिस तेजी से कोरोनावायरस का ग्राफ ऊपर उठ रहा है ऐसे में अगर वायरस के फैलने पर काबू नहीं किया गया तो यहां संसाधन कम पड़ सकते हैं। यह आशंका यूं ही नहीं जताई जा रही। दरअसल सहारनपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज में लाल 300, ग्लोकल मेडिकल कॉलेज में 400 फतेहपुर में 50 और बिहारीगढ़ क्षेत्र में स्थित कोविड-19 अस्पतालों में 500 बेड हैं।
यह भी पढ़ें

सहारनपुर में पानी लेने के लिए निली छात्रा से बंद मकान में खींचकर दुष्कर्म, अस्पताल में भर्ती

ऐसे में साफ है कि अगर लगातार यहां मरीज बढ़ते हैं तो संसाधन कम पड़ सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस साेढी का कहना है कि कोरोना मरीजों की संख्या भले ही बढ़ रही हो लेकिन यहां पर रिकवरी रेट भी अच्छा है। लगातार मरीज ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं, उन्हें छुट्टी दी जा रही है।

Hindi News / Saharanpur / Corona virus आगरा-मेरठ से कम नहीं सहारनपुर में वायरस, पांच हजार से अधिक संक्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो