सहारनपुर जिले में अब तक 191 कोरोना रोगी सामने आ चुके हैं। यही कारण है कि इस जिले काे रेड जोन में शामिल किया गया है। इस जिले में 22 हॉट स्पॉट इलाके हैं। जिले के सबसे बड़े कस्बे देवबंद काे पूरी तरह से हॉट-स्पॉट एरिया घाेषित किया गया है। इतनी जटिलताओं के बीच अच्छी खबर यह है कि यहां कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या भी कम नहीं है।
अब तक सहारनपुर में 104 मरीज ठीक हाे चुके हैं। इन सभी काे अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। इन खबरों के बीच बड़ी खबर यह सामने आई है कि, सहारनपुर के 21 से अधिक सैंपल मिस हो गए हैं। यह सैंपल जांच के लिए अलग-अलग लैब में भेजे गए थे लेकिन इनकी रिपोर्ट आज तक नहीं आई। ऐसे में आप इन रोगियों और संदिग्धों के दोबारा से सैंपल लिए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीएस साेढी ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया है कि कई बार सैंपल में कुछ कमी रह जाती है और कई बार कुछ सैंपल के रिजल्ट सही नहीं आते। ऐसे में इन सभी सैंपल को मिस सैंपल कहा जाता है और सहारनपुर में अब तक मिस सैंपल की संख्या 21 से अधिक हो चुकी है। ऐसे संभी सैंपल की सूची बनाई जा रही है। जिन राेगियों और संदिग्धों के सैंपल मिस हुए हैं उन सभी के सैंपल अब दाेबारा से लैब में भेजे जाएंगे।