सीएम की नई टीम ने मेरठ में डाला डेरा, 18 के बाद खुद दौरे पर आएंगे मुख्यमंत्री योगी
सहारनपुर की काेतवाली सदर बाजार क्षेत्र में स्थित हसनपुर कॉलोनी के रहने वाले विजय कुमार की रविवार को सगाई थी। सगाई समारोह के दौरान वधू पक्ष लड़के के लिए जो जोड़ा लेकर आया था उसमें अन्य अंग वस्त्रों के साथ-साथ मास्क भी दिया गया। यह देख समारोह में मौजूद लोगों ने कहा कि अब वाग्दान संस्कार में मास्क को भी आवश्यक अंग वस्त्र के रूप में जगह मिल गई है।तुम यहां क्यों घूम रहे हो, तुमको लेेने तुम्हारे घर एंबुलेंस गई है… यह सुनते रफूचक्कर हुआ कोराेना पीड़ित
इसके अलावा एक दूसरा कारण यह भी माना गया कि कोरोना संक्रमण एक बड़ा खतरा बन गया है। इसी खतरे की आशंका को देखते हुए वर पक्ष की ओर से सगाई के जोड़े में दामाद को मास्क और सैनिटाइजर शगन के रूप में दिया गया है। मास्क और सैनिटाइजर देकर वधू पक्ष ने एक तरह से वर पक्ष को कोरोना संक्रमण के खतरे से सचेत करते हुए जागरूक रहने के लिए कहा है।