UP Board Topper list 2020: बागपत के अनुराग ने 12वीं और रिया ने 10वीं में किया Top, हासिल किए इतने अंक दारुल उलूम प्रबंधन ने साफ कह दिया है कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति ( मेहमान ) को देवबंद दारुल उलूम में प्रवेश नहीं मिलेगा, ठहरने का इंतजाम नहीं होगा। इसके लिए बकायदा देवबंद दारुल उलूम की बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। दारुल उलूम के अतिथि गृह के बाहर भी नोटिस लगा दिया गया है। इस पर साफ शब्दों में लिख दिया गया है कि संस्था में बाहर से आने वाले लोगों के लिए अनुमति नहीं है। जो लोग संस्था को देखने के लिए या यहां घूमने के लिए आना चाहते हैं उन्हे कोरोना संक्रमण के खतरें काे देखते हुए प्रवेश नहीं मिलेगा।
Notice में यह भी साफ कर दिया गया है कि
Corona virus के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। इस नोटिस को देवबंद दारुल उलूम की वेबसाइट के होम पेज पर भी अपलाेड कर दिया गया है। देवबंद दारुल उलूम का यह फरमान देश-दुनिया तक पहुंच चुका है और अब साफ है कि जब तक कोरोना संक्रमण का खतरा रहेगा तब तक देवबंद दारुल उलूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा।