scriptयूपी के इस जिले में गिर रहा कोरोना का ग्राफ, 114 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव | Corona falling in UP district, 114 people report negative | Patrika News
सहारनपुर

यूपी के इस जिले में गिर रहा कोरोना का ग्राफ, 114 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

Shamli में COVID-19 virus के मामले घट रहे हैं। ऐसे में जिलाधिकारी ने लाेगाें से कम से कम घरों से बाहर निकलने की अपील की है।

सहारनपुरJul 01, 2020 / 07:50 pm

shivmani tyagi

UP Coronavirus News Update: यूपी में रिकॉर्ड तोड़ दर से बढ़ रहा कोरोना वायरस का ग्राफ, 24 घंटों में 536 नए मामले आए सामने

UP Coronavirus News Update: यूपी में रिकॉर्ड तोड़ दर से बढ़ रहा कोरोना वायरस का ग्राफ, 24 घंटों में 536 नए मामले आए सामने

शामली। जनपद शामली में 114 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन रिपाेर्ट के नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। अब घट रहे कोरोना ग्राफ काे देखते हुए जिलाधिकारी ने लाेगाें काे अपने घरों में रहने काे कहा है। शहर में बनाए गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पुलिस ने गश्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें

Good News: 49.78 करोड़ रुपये के निवेश से हजारों लोगों की होगी बल्ले-बल्ले

शामली जिले में 114 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि मेरठ मेडिकल से 114 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है। सभी रिपोर्ट नेगेटिव है। ऐसे में जब कोरोना ग्राफ घट रहा है ताे जनता काे और अधिक जागरूक हाेना हाेगा। लाेगाें काे कम से कम घर से बाहर से निकलने के लिए कहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Corona virus काे फैलने से रोकने के लिए अब गाजियाबाद में हर राेज 4000 टेस्ट

वायरस कम से कम फैले इसके लिए शहर में बनाए गए हॉटस्पॉट क्षेत्र माजरा रोड, आर्यपुरी और बुढ़ाना रोड आदि क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने गश्त किया और लोगों से घरों में रहकर हॉटस्पॉट के नियमों का पालन करने की अपील की। बुढ़ाना रोड पर भी महिला के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नया हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर बेरिकेडिंग कर सील किया गया था। सुबह स्वास्थ्य टीम हॉटस्पॉट क्षेत्र में घरों में सर्वे करने और सैंपलिंग के लिए पहुंची।

Hindi News / Saharanpur / यूपी के इस जिले में गिर रहा कोरोना का ग्राफ, 114 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

ट्रेंडिंग वीडियो