UP में कानून व्यवस्था पर आज़म ने कह दी ये बड़ी बात तो भाजपा सांसद ने दिया चौंकाने वाला बयान
इमरान मसूद सहारनपुर में कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि हार जीत तो होती रहती है। हारने जीतने का कोई मतलब नहीं है। हमें चुनाव लड़ना है और अपने नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। इमरान मसूद ने कहा कि मैं खुद तीन-तीन चुनाव हार चुका हूं, लेकिन मेरे चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। इसलिए हमें किसी गठबंधन का इंतजार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें गठबंधन के बंधन में बंधकर नहीं रहना चाहिए, वक्त बहुत नजदीक आ चुका है, इसलिए चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी के स्वागत में था कार्यक्रम
दरअसल, बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी रविवार को पहली बार सहारनपुर पहुंचे थे। इस मौके पर कांग्रेस के गुरुद्वारा रोड स्थित जिला कार्यालय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में जिलेभर से कांग्रेसी पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरान मसूद ने यह बयान दिया कि हमें गठबंधन के बंधन में नहीं बंधे रहना है। हमें इंतजार करने में वक्त खराब करने के बजाए चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए। इस दौरान इमरान मसूद ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश का विकास तभी हो सकता है, जब इस देश में कांग्रेस की सत्ता आएगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। इमरान मसूद के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा आदमी नहीं देखा, जिसने उज्ज्वला योजना के तहत सरकारी धन का इस्तेमाल करके अपनी फोटो घर-घर तक पहुंचा दी। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जेल के भीतर हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या पर कहा कि भाजपा राज में जेलों में खुली गैंगवार हो रही है और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। जेलों के भीतर ही अब लोग सुरक्षित नहीं रहे। अब तो जेल में भी लोगों को मौत के घाट उतार दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष शशि वालिया ने किया।