सहारनपुर। बसपा सुप्रीमाे
मायावती के जन्मदिन के प्राेग्राम में केक के लिए मची लूट का वीडियाे सामने आया है। यह वीडियाे यूपी के सहारनपुर जिले का है। यहां गांधी पार्क मैदान में बसपा सुप्रीमाे मायावती का जन्मदिन मनाया जा रहा था। कार्यक्रम में 64 पाेंड का केंक मंगाया गया था। अभी मंच पर बसपा आैर सपा नेता कार्यक्रम काे संबाेधित ही कर रहे थे कि लाेग केक पर टूट पड़े, जैसे ही केक मंच पर पहुंचा ताे पूरे प्राेग्राम में हलचल मच गई। धीरे-धीरे कार्यक्रम में पहुंची भीड़ मंच की आेर बढ़ने लगी। यह भीड़ अब केक के काटे जाने का इंतजार ही कर रही थी। बसपा नेता हाजी फजलुर्रहमान ने जैसे ही केक काटा ताे भीड़ केक पर टूट पड़ी। इसके बाद ताे नजारा किसी हिंदी फिल्म की तरह था, जिसके हाथ जितना केक आया वह उस पर झपट पड़ा। लाेगाें ने दाेनाें हाथाें से केक छीनना आैर खाना शुरु कर दिया। इस दाैरान का एक वीडियाे अब सामने आया है इस वीडियाे काे देखकर आप अपनी हंसी नहीं राेक पाएंगे।
Hindi News / Saharanpur / वायरल हुआ बसपा सुप्रीमाे मायावती के जन्मदिन की पार्टी वाला वीडियाे, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान