भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने कहा उनके संगठन का सदस्य नहीं विक्की
सहारनपुर को आग लगाने और शब्बीरपुर प्रकरण को दोहराने की धमकी दिए जाने की वीडियो वायरल हुई थी। इस वीडियो पर भीम आर्मी सेना के पदाधिकारियों ने भी सफाई दी है। भीम आर्मी सेना के रामपुर विधानसभा अध्यक्ष रोहित राज गौतम और शामली जिला अध्यक्ष नीटू गौतम ने कहा है कि वायरल हुई वीडियो में विक्की नाम का जो युवक सहारनपुर को आग लगाने की धमकी दे रहा है। उस युवक का भीम आर्मी सेना से कोई ताल्लुक नहीं है भीम आर्मी सेना में ना ही तो उसके पास कोई पद है और ना ही वह भीम आर्मी सेना का सदस्य है।
सरसावा पुलिस ने आठ के खिलाफ दर्ज किया है मुकदमा
वायरल वीडियो प्रकरण में सरसावा पुलिस ने 8 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनके नाम सचिन पुत्र रोशन निवासी सरसावा, आलोक पुत्र रामचंद्र निवासी सरसावा, सोनू उर्फ विक्की पुत्र मांगा उर्फ महेश निवासी मंदौर सरसावा और शाहरुख निवासी सरसावा समेत 4-5 अज्ञात युवकों के खिलाफ सरसावा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी अपने घरों से फरार हैं पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
इन धाराओं में दर्ज हुई रिपोर्ट
पत्रिका उत्तर प्रदेश ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सहारनपुर को आग लगा देने की धमकी देने वाली वीडियो को उजागर करते हुए सहारनपुर जिला प्रशासन के संज्ञान में डाला था। इसके बाद सरसावा थाना पुलिस ने इस मामले में जातीय वैमनस्य को बिगाड़ने और भड़काऊ भाषण देने के आरोपों के साथ-साथ 66 आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी और इसके बाद से पुलिस अज्ञात युवकों की शिनाख्त करने में जुटी है और जिनकी शिनाख्त भी हो चुकी है। अब उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।