दरसल पूरी मामला सहारनपुर के कुतुबशेर थाना क्षेत्र के खाताखेड़ी इलाके की है। जहां स्थित एक मदरसे में 13 वर्षीय छात्र रोज की तरह पढ़ने गया था। छात्र के मुताबिक पढ़ाई के दैरान कुछ गलत होने पर मुफ्ती ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्र रोता रहा लेकिन उसपर कोई फर्क नहीं पड़ा। इतना ही नहीं मुफ्ती ने छात्र को धमकी दी कू अगर उसने किसी को बताया तो मदरस से बाहक कर देगा औऱ वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाएगा।
दर्द से कराह रहा छात्र जब घर पहुंचा तो परिजनों से पूछा तो पहले तो उसने बताने से इनकार कर दिया लेकिन जब उन्होंने शरीर पर घाव के निशान देखे तो हैरान रह गएं। जिसके बात छात्र ने पूरी बात बताई, बेटे की बात सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए और मदरसा पहुंच कर आरोपी मुफ्ती पर कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन वहां किसी ने उनकी नहीं सुनी। जिससे परिजन और आक्रोशित हो गए और मदरसे में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपी मुफ्ती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालाकि जानकारी के मुताबिक इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं कुतुबशेर थाना प्रभारी दीपक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मामले में पिता की ओर से तहरीर दी गई है।