उत्तराखंड पुलिस की ओर से अपील की गई है कि कोई भी श्रद्धालु सोमवती अमावस्या पर स्नान करने के लिए हरिद्वार ना आएं। इसके लिए 19 व 20 जुलाई को हरिद्वार जिले की सभी सीमाओं काे पूरी तरह से सील कर दिया गया है। हरिद्वार में ना तो 19 व 20 जुलाई को किसी को प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी और ना ही लोग यहां से कहीं बाहर जा सकेंगें । हर की पौड़ी पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा और यहां पर किसी के भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
हरिद्वार एसएसपी की ओर से सहारनपुर पुलिस को भेजे गए एक पत्र में लिखा गया है कि अगर उत्तर प्रदेश से सहारनपुर के रास्ते कोई भी व्यक्ति हरिद्वार आता है तो उसे 14 दिन के लिए हरिद्वार में ही क्वारंटीन किया जाएगा। इस दौरान उस व्यक्ति को क्वारंटीन रहने का खर्च भी खुद ही वहन करना हाेगा। इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।