शामली में दर्दनाक हाद्सा, ट्रैक्टर पलटने से दादी-पाेते की माैत, दाे अन्य पोते घायल
सोमवार शाम कार सवार बदमाशों ने एक लाख रुपये के इनामी रह चुके परमवीर तुगाना और उसके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस हमले में 5 लोग घायल हुए थे और परमवीर तुगाना को भी कम से कम 4 गोलियां लगी थी। रात में ही सभी घायलों को मेरठ रेफर किया गया था। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।देवबंद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, वीडियाे हुआ वायरल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंटेलिजेंस विंग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस गैंगवार का साइड इफेक्ट वेस्ट यूपी के दूसरे जिलों में भी दिखाई दे सकता है। घटना का खुलासा करने के लिए एसपी बागपत ने अलग-अलग टीमें लगाई हैं लेकिन अभी तक इस गैंग का पता नहीं चल सका है जिसने परमवीर तुगाना पर अंधाधुंध फायरिंग की है।Driving Licence को लेकर आई बड़ी खबर. जानकर आपको भी मिलेगी राहत
इसी के चलते सहारनपुर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने सहारनपुर एसएसपी डॉ एस चिनप्पा, मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव और शामली एसपी विनीत जायसवाल को तीनों जिलों में चेकिंग कराने के आदेश दिए और संदिग्धों की तलाशी लेने के लिए भी कहा।