डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि देश में हाल ही में सामने आई आतंकी गतिविधियों के बाद अलर्ट घोषित किया गया था। उसी क्रम में सरकारी कार्यालयों की चेकिंग डॉग स्क्वायड से कराई गई है। इसके साथ बम निराेधक दस्तों काे भी सक्रिय किया गया है। सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी ऐसे सामान काे छूने से लाेगाें से मना किया गया है जाे अज्ञात हाे।
सहारनपुर का आतंकी गतिविधियों से पुराना रिश्ता रहा है। ऐसे में जब-जब देश में आतंकी गतिविधियों काे लेकर इनपुट मिलते हैं ताे सहारनपुर में अलर्ट कर दिया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार काे एक बार फिर सहारनपुर में अलर्ट घाेषित किया गया। यहां सार्वजनिक स्थलों की चेकिंग कराई गई। मुख्य रूप से कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन और कचहरी की सुरक्षा का परखी गई।
यहां यह भी बताना जरूरी है कि इसी सजगता के बीच कचहरी परिसर के एंट्री गेट पर लगी ( डीएफएमडी ) डाेर फ्रेम मेटल डिटेक्टर मशीन खराब पड़ी है। यानि कचहरी परिसर में किसी भी विस्फोटक सामग्री के साथ प्रवेश किया जा सकता है। यहां हाल ही में डीएफएमडी मशीन लगाई गई थी लेकिन वह बंद पड़ी है। कचहरी इसके खराब हाेने से कचहरी परिसर में आने वाले लाेगाें की स्कैनिंग नहीं हाे पा रही है।