scriptSaharanpur : पत्नी को मकान मालिक के साथ देख पति ने उड़ा दी गर्दन, सरेंडर कर बोला- साहब… बहुत समझाया था | accused surrendered after the murder of the landlord due to illicit relations with his wife in saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

Saharanpur : पत्नी को मकान मालिक के साथ देख पति ने उड़ा दी गर्दन, सरेंडर कर बोला- साहब… बहुत समझाया था

सहारनपुर में पत्नी से संबंधों के शक में एक व्यक्ति द्वारा मकान मालिक की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। साथ ही कहा कि थानेदार से बोला साहब मैंने कय्यूम की हत्या कर दी है। वह बार-बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था।

सहारनपुरSep 06, 2022 / 04:51 pm

lokesh verma

accused-surrendered-after-the-murder-of-the-landlord-due-to-illicit-relations-with-his-wife-in-saharanpur.jpg
सहारनपुर में पत्नी से संबंधों के शक में एक व्यक्ति ने अपने मकान मालिक की हत्या कर दी। दुस्साहस ढंग से वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। साथ ही कहा कि थानेदार से बोला साहब मैंने कय्यूम की हत्या कर दी है। उसके मेरी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। वह बार-बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था। आज भी वह मेरी गैर मौजूदगी में पत्नी के साथ घर में था। हालांकि पुलिस इसे गिरफ्तारी बता रही है। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।
दरअसल, यह घटना सहारनपुर कोतवाली देहात इलाके के गांव हलालपुर की है। जहां के रहने वाले मोमिन और कय्यूम के बीच दोस्ती हो थी। बताया जा रहा है कि मोमिन अपने बीवी बच्चों के साथ कय्यूम के घर ही किराए पर रहने लगा और उसी की फैक्ट्री में काम भी करने लगा था। कय्यूम अक्सर मोमिन के घर आता-जाता रहता था। कई बार जरूरत पड़ने पर कय्यूम मोमिन और उसकी पत्नी की मदद कर देता था। मोमिन का आरोप है कि उसकी पत्नी के कय्यूम से अवैध संबंध हो गए थे। जब भी वह घर से बाजार या कहीं और जाता तो कय्यूम उसकी पत्नी के पास पंहुच जाता था। जिसका मोबिन को पता चल गया था।
सोमवार देर रात मोमिन ने थाना देहात कोतवाली पहुंचा और सरेंडर कर दिया। उसने थाने में पुलिस के सामने न सिर्फ पत्नी के प्रेमी की हत्या करना कबूल कर लिया, बल्कि आला क़त्ल सौंपते हुए मौके पर ले जाकर शव भी बरामद करा दिया। हत्यारोपी ने कय्यूम की धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हिरासत में मोमिन ने बताया कि उसकी पत्नी और कय्यूम के बीच अवैध संबंध थे। उसने पत्नी और कय्यूम को कई बार समझाया, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे से मिलना नहीं छोड़ा।
यह भी पढ़ें – धार्मिक स्थल पर संप्रदाय विशेष के युवकों ने किया पेशाब, तनाव के बाद पुलिस फोर्स तैनात

कय्यूम को पत्नी के साथ देख आगबबूला हुआ मोमिन

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया था। हत्या करने के बाद आरोपी धारदार हथियार लेकर देहात कोतवाली पहुंच गया। जहां पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पूछताछ में मोमिन ने बताया कि सोमवार देर रात जब वह काम से लौटा तो कय्यूम उसके घर पर ही था। उसकी गैर मौजूदगी में कय्यूम के मिलने पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। उसने घर में रखा चाकू उठाकर कय्यूम की गर्दन पर मार दिया। चाकू लगते ही कय्यूम की मौके पर ही मौत हो गई।

Hindi News / Saharanpur / Saharanpur : पत्नी को मकान मालिक के साथ देख पति ने उड़ा दी गर्दन, सरेंडर कर बोला- साहब… बहुत समझाया था

ट्रेंडिंग वीडियो