घटना को जनकपुरी थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी आवास से कुछ ही दूरी पर बंद फाटक के पास अंजाम दिया गया। सुबह जब लोगों ने बंद फाटक के पास खून से लथपथ महिला के शव को पड़ा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। महिला की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है जिसके लिए उसके शव को जिला अस्पताल में रखवाया गया है। जनकपुरी थाना पुलिस ( Saharanpur Police ) का कहना है कि इस पूरी घटना में उन्हें एक बेहद महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है जिसके आधार पर जल्द ही पुलिस हत्यारों तक पहुंच सकती है।
इस घटना के बारे में पूछने पर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि जनकपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला का शव बंद फाटक के पास पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आसपास छानबीन की लेकिन घटनास्थल से कोई ऐसा अहम सुराग हाथ नहीं लग सका जिसके आधार पर महिला की शिनाख्त हो सके या फिर हत्यारों का पता लगाया जा सके लेकिन पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जिनके आधार पर जल्द ही पुलिस हत्यारों को तक पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ आशंकाएं भी जताई जा रही है जिनके आधार पर पैनल ऑफ एक्सपर्ट से शव का पोस्टमार्टम कराने की रिक्वेस्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की गई है, बाेले कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों और अन्य आशंकाओं पर आधिकारिक रूप से कुछ कहा जा सकेगा।