लॉक डाउन में जब लोग परेशान हैं। चारों ओर से श्रमिकों के पलायन और रोजगार खत्म होने की खबरें मिल रही हैं। ऐसे में सहारनपुर की यह खबर हाैंसला बढ़ाने वाली है। सहारनपुर में लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद प्रॉपर्टी के कारोबार में गति आई है। स्टांप एवं निबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर में एक मई से 23 मई तक 321 बैनामे हुए हैं।
इनमें सबसे अधिक तहसील नकुड़ में 95 बैनामें हुए हैं। यहां से सर्वाधिक 48 लाख राजस्व प्राप्त हुआ है। तहसील बेहट में 63 बेनामें हुए हैं। इसी तरह से रामपुर मनिहारान में 41, देवबंद में 14, सदर प्रथम में 22, सदर टू में 52 और सदर थर्ड कार्यालय में 34 बैनामे हुए हैं।
एडीएम वित्त विनेद कुमार ने बताया कि इन सभी 321 बैनामों से 1,56,90,210 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह आंकड़े 23 मई तक हुए बैनामों के हैं। तीन दिन में जाे बैनामे हुए हैं अगर उन्हे भी जाेड़ लिया जाए यह ग्राफ और बढ़ जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि मई माह में सहारनपुर में हाेने वाले बैनामों से करीब दाे कराेड़ रुपये राजस्व प्राप्त हाे सकता है।