scriptकोरोना वैक्सीन का महाअभियान आज, यूपी में 31700 लोगों को लगेगा पहले दिन टीका | 31700 people will be vaccinated on the first day of the Corona Vaccine | Patrika News
सहारनपुर

कोरोना वैक्सीन का महाअभियान आज, यूपी में 31700 लोगों को लगेगा पहले दिन टीका

देशभर में टीकाकरण की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सहारनपुर से सबसे पहले मुख्य चिकित्साधिकारी काे वैक्सीन

सहारनपुरJan 16, 2021 / 09:32 am

shivmani tyagi

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) उत्तर प्रदेश की प्रथम लोकसभा और विधानसभा सीट क्षेत्र वाले जिले सहारनपुर समेत उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वैक्सीन (corona vaccination ) का महा-अभियान शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10:30 बजे देशभर में इस महा अभियान की शुरुआत करेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने महा अभियान की पूरी तैयारी कर ली है और प्रधानमंत्री के वैक्सीन लॉन्च करने के तुरंत बाद प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

जानिए बॉडी में कैसे काम करेगी कोरोना वैक्सीन, वैक्सीन में है कोविड-19 वायरस

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि 10 लाख 55 हजार 500 काेविड शील्ड और 20 हजार को-वैक्सीन के इंजेक्शन उत्तर प्रदेश को मिले हैं। उन्होंने बताया है कि प्रदेश के 8 लाख 57000 हेल्थ वर्कर्स यानी स्वास्थ्य कर्मियों की सूची बनाई गई है। उत्तर प्रदेश में कोल्ड चैन पूरी तरह से तैयार है। कोल्ड चेन की क्षमता को भी 80 हजार लीटर से बढ़ाकर तीन लाख लीटर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

दुनियाभर में इंजीनियरिंग की अभूतपूर्व संरचना हाेगी श्रीराम मंदिर

शनिवार आज उत्तर प्रदेश में 317 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा। हर केंद्र पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन ( Corona vaccine ) लगाने के लिए सभी जगल पांच-पाच सदस्यों की टीम गठित की गई है। पहला चरण पूरा होने के बाद दूसरा चरण 28 दिन बाद शुरू होगा। यानी 28 दिन बाद स्वास्थ्य कर्मियों को फिर से वैक्सीन लगाई जाएगी। जिन स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है उनमें डॉक्टर नर्स सफाई कर्मी और वार्ड बॉय बराबर बराबर रूप में शामिल किए गए हैं।
सबसे पहले सीएमओ लगवाएंगे वैक्सीन

सहारनपुर में साढ़े दस बजे कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हाेगा। सुबह सबसे पहले मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस साेढी वैक्सीन लगवाएंगे। उनके बाद अन्य स्वास्थयकर्मियाें काे वैक्सीन लगाई जाएगी।

Hindi News / Saharanpur / कोरोना वैक्सीन का महाअभियान आज, यूपी में 31700 लोगों को लगेगा पहले दिन टीका

ट्रेंडिंग वीडियो