देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव भायला के रहने वाले प्रमोद कुमार का 13 वर्षीय बेटा कार्तिक 15 दिसंबर को अचानक लापता हो गया था। परिवार वालों ने रातभर कार्तिक की तलाश की लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो 16 दिसंबर को वह पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्तिक की तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। शुक्रवार देर शाम कार्तिक का शव घर के पास ही गन्ने के खेत में पड़ा मिला। इसी गांव का रहने वाला एक किसान अपने गन्ने के खेत में पानी चलाने के लिए रात को खेत में पहुंचा तो उसने देखा कि अंदर से खेत में गन्ने की फसल जली हुई है। जब मैं अंदर पहुंचा तो उसने वहां बच्चे का शव पड़ा हुआ देखा जिसे बुरी तरह से कुचल कर मारा गया था। किसान ने तुरंत इस घटना की जानकारी गांव में दी जिसके बाद पुलिस पहुंची।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिन्नप्पा का कहना है कि बच्चा 15 तारीख को लापता हो गया था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा वारदात के खुलासे के लिए अलग-अलग पुलिस ( Saharanpur Police ) टीमें गठित की गई है जल्द ही आरोपियों को तक पुलिस पहुंच जाएगी।