इस विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर के निर्माण में गुजरात के भुज के पीला पत्थर और राजस्थान में बनने वाला लाल पत्थर इस्तेमाल किया जा रहा है। मंदिर की तीन मंजिला इमारत के हर एक खंड में 108 मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा। मंदिर में डेढ़ लाख क्यूबिक फीट पत्थर लगने का अनुमान है। खास बात ये है कि, मंदिर निर्माण में इस्तेमाल होने वाले भारी भरकम पतथरों को उनकी जगह पर स्थापित करने के बाद उनपर कारीगरी भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- 65 लाख की लागत से बनाई गई गौशालाएं, फिर भी लगातार हो रही गोवंश की मौत
एक नजर में जाने मंदिर की खूबियां
यह भी पढ़ें- इस गांव का बच्चा-बच्चा बोलता है फर्राटेदार संस्कृत, ‘गुड म़ॉर्निंग’ की जगह ये कहकर होती है सुबह शुरु
पत्थरों पर तराशा जाएगा जैन धर्म का इतिहास
मंदिर के चारों ओर की सीमा पर 240 पत्थर लगाए जाएंगे। इन पत्थरों पर तराशा जाएगा जैन धर्म का इतिहास। इसके साथ ही जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों का परिचय और आचार्य श्री के संबंध में जानकारी दिखाई जाएगी। इसका काम शुरू कर दिया गया है। सागर के भाग्योदय तीर्थ में बन रहे चतुरमुखी जिनालय के निर्माण में डेढ़ लाख क्यूबिक फीट पत्थर का उपयोग किया जा रहा है। बड़े मंदिर का आकलन पत्थर की ऊंचाई, क्षेत्रफल और उपयोग को देखकर किया जाता है।
चैनल गेट में सिर डालते ही फंस गई युवक की गर्दन, देखें वीडियो